Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Diwali Stock Picks: ये हैं 10 धमाकेदार शेयर, एक साल में 100% तक के रिटर्न की उम्मीद

Diwali Stock Picks: ये हैं 10 धमाकेदार शेयर, एक साल में 100% तक के रिटर्न की उम्मीद

Diwali Stock Picks: निवेशक इन 10 धमाकेदार शेयर फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड, करूर वैश्य बैंक में सौदे बनाकर एक साल में 100% तक रिटर्न हासिल कर सकते है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: October 30, 2016 16:00 IST
Diwali Stock Picks: इस दिवाली अगर खरीदे ये 10 धमाकेदार शेयर, अगली दिवाली तक मिल सकता है 100% रिटर्न- India TV Paisa
Diwali Stock Picks: इस दिवाली अगर खरीदे ये 10 धमाकेदार शेयर, अगली दिवाली तक मिल सकता है 100% रिटर्न

नई दिल्ली। पिछली दिवाली से इस दिवाली तक सेंसेक्स ने निवेशकों को करीब 4 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि इस दौरान बीएसई के छोटे शेयरों वाला इंडेक्स स्मॉलकैप 13 फीसदी तक बढ़ गया है। हालांकि बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कॉरपोरेट नतीजों में सुधार का दौर शुरू हो गया है, और आगे जैसे जैसे नतीजों में सुधार आएगा वैसे वैसे बाजार से भी अच्छे रिटर्न मिलने की उम्मीद है। बाजार में 3-5 साल के नजरिए से निवेश करना बेहतर हो सकता है। शॉर्ट टर्म में करेक्शन होते रहते हैं, ऐसे में करेक्शन का इंतजार किए बगैर पैसा लगाना चाहिए।

क्या कहते हैं बाजार के विशेषज्ञ

मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का कहना है कि 10 साल पहले जहां सेंसेक्स था वहां निफ्टी, ऐसे में लंबी इनिंग्स खेलेंगे तो स्कोर अच्छा ही होगा। साथ ही भारतीय बाजारों के फंडामेंटल मजबूत हो रहे हैं, और इसीलिए एफआईआई का निवेश लगातार बढ़ रहा है। हालांकि, अब भारतीय निवेशक पहले से ज्यादा जागरूक हुए हैं। रिटेल निवेशक अब एसआईपी में निवेश कर रहे हैं। लिहाजा, यही सलाह है कि जब भी मौके मिलें, तब निवेश करना जरूर फायदेमंद साबित होगा।

बोनांजा पोर्टफोलियो के एवीपी पुनीत किनरा का कहना है कि सरकार अच्छा काम कर रही है, और पिच तैयार हो गई है। ग्रोथ से लेकर मॉनसून सारी चीजें भारत के पक्ष में हैं, और यही वजह है कि दुनिया की नजरें भारत पर हैं। पिछले साल का इतिहास इक्विटी के लिए बेहतर रहा है और इक्विटी में 30 अरब डॉलर का निवेश हुआ है। घरेलू कंपनियों में ग्रोथ के बड़े मौके हैं, ऐसे में कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर निवेश के लिए बेहतर नजर आ रहा है। ऑयल एंड गैस और रेलवे में भी निवेश अच्छा हो सकता है। साथ ही रोड सेक्टर में भी काफी काम हो रहा है, और यहां भी निवेश किया जा सकता है।

 ये हैं 10 धमाकेदार शेयर

(1) फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड 

  • ब्रोकरेज हाउस पेस फाइनेंशियल की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 12 महीने में शेयर 40 रुपए के लक्ष्य छू सकता है।
  • फ्यूचर कंज्यूमर, फ्यूचर ग्रुप की फूड और एफएमसीजी कंपनी है।
  • कंपनी बीते कुछ सालों से नए मार्केट और ब्रांड पर जोर दे रही है।
  • कंपनी के पास गोल्डन हार्वेस्ट, प्रीमियम हार्वेस्ट, देसी आटा कंपनी, फ्रेश एंड प्योर, टेस्टी ट्रीट, सनकिस्ट, क्लीन-मेट, केयर-मेट जैसे ब्रांड्स हैं।
  • इसके अलावा सच, नीलगिरी, एकता, सांघीज किचन, कारा ये सभी ब्रांड्स कंपनी के पोर्टफोलियो का हिस्सा है।
  • फूड, एफएमसीजी के अलावा कंपनी के पास 400 स्टोर्स है।
  • केबीएस फेयर प्राइस, आधार, बिग एप्पल, नीलगिरी के नाम से स्टोर चेन है। वहीं कर्नाटक के तुमकुर में 110 एकड़ का फूड पार्क है।

Q2 Result Season: इन कंपनियों का मुनाफा 6 गुना तक बढ़ने की उम्मीद, बड़े रिटर्न के लिए लगाएं दांव

(2 )करूर वैश्य बैंक 

  • सेंट्रम वेल्थ मैनेजमेंट के सिद्धार्थ खेमका की करूर वैश्य बैंक में खरीदारी की सलाह है।
  • सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक करूर वैश्य बैंक में अगली दिवाली तक 544 रुपये के स्तर देखने को मिल सकता है।
  • बैंक के पहली और दूसरी तिमाही के नतीजे बहुत अच्छे नहीं रहे हैं।
  • बैंक के एसेट क्वालिटी को लेकर भी कुछ चिंताएं बनी हुई हैं।
  • इसके फंडामेंटल्स काफी अच्छे हैं।
  • करूर वैश्य बैंक अगली दिवाली तक आसानी के साथ 15-20 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

ये भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम

(3) एक्जो नोबेल इंडिया

  • इनडायरेक्ट ट्रेड कैपिटल के चेयरमैन सुदीप बंद्योपाध्याय के मुताबिक एक्जो नोबेल इंडिया में अगले 1 साल में 2000 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है।

(4) वी-मार्ट रिटेल

  • सुदीप बंद्योपाध्याय के मुताबिक वी-मार्ट रिटेल में अगले 1 साल में 650 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है।

(5) क्वेस कॉर्प

  • सुदीप बंद्योपाध्याय के मुताबिक क्वेस कॉर्प में अगले 1 साल में 750 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है।

 ये भी पढ़े:सितंबर तिमाही में इन कंपनियों के मुनाफे में लौटने की उम्मीद, मोटे रिटर्न के लिए शेयरों में करें निवेश

(6) एबी फैशन 

  • प्रकाश दीवान का कहना है कि एबी फैशन में अगले 1 साल में 211 रुपए का स्तर आसानी से देखने को मिल सकता है। एबी फैशन प्रीमियम सेगमेंट में मशहूर ब्रांड है। ब्रांड्स की री-रेटिंग से आगे फायदा होगा।

(7) विमता लैब्स

  • प्रकाश दीवान का कहना है कि विमता लैब्स में अगले 1 साल में 133 रुपए का स्तर आसानी से देखने को मिल सकता है।
  • विमता लैब्स फूड टेस्टिंग में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स बनाती है।
  • फूड टेस्टिंग, क्वालिटी कंट्रोल पर एफएसएसएआई की सख्ती से कंपनी को फायदा होगा।

(8) जीएनए एक्सेल्स

  • प्रकाश दीवान का कहना है कि जीएनए एक्सेल्स में अगले 1 साल में 299 रुपए का स्तर आसानी से देखने को मिल सकता है।
  • जीएनए एक्सेल्स को रोड सेफ्टी के नए नियमों से फायदा होगा, प्राइस बढ़ाने की छूट मिलेगी जिससे कंपनी का मार्जिन बढ़ेगा।

(9) अशोक लेलैंड: खरीदें

  • जियोजित बीएनपी पारिबा के गौरांग शाह का कहना है कि अशोक लेलैंड में अगले 1 साल में 115 रुपए का स्तर आसानी से देखने को मिल सकता है।
  • कमर्शियल वाहन सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है।
  • इसके साथ ही इंफ्रा प्रोजेक्ट्स में रिवाइवल का फायदा भी कंपनी को मिलेगा।

(10) एसबीआई

  • प्रभुदास लीलाधर के दिलीप भट्ट ने एसबीआई में निवेश करने की सलाह दी है।
  • दिलीप भट्ट का कहना है कि बाकी सरकारी और प्राइवेट बैंक के मुकाबले एसबीआई बेहद मजबूत है।
  • एसबीआई की लोन ग्रोथ भी काफी बेहतर है।
  • दिलीप भट्ट का मानना है कि 1 साल की अवधि में एसबीआई में 450 रुपये का स्तर मुमकिन है।

डिस्केलमर: शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। यह शेयर्स, ब्रोकरेज हाउस और बाजार के विशेषज्ञों की राय पर बताए गए है। paisa.khabarindiatv.com किसी भी शेयर पर अपनी कोई राय नहीं रखता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement