Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. इन 10 देशों के पास है दुनिया का सबसे ज्यादा सोना, जानें भारत के पास कितने का खजाना 

इन 10 देशों के पास है दुनिया का सबसे ज्यादा सोना, जानें भारत के पास कितने का खजाना 

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) ने रिपोर्ट जारी कर दुनिया में सबसे अधिक सोने के भंडार वाले टॉप-10 देशों की लिस्ट जारी की है।

Ankit Tyagi
Published : December 24, 2016 10:19 IST
इन 10 देशों के पास है दुनिया का सबसे ज्यादा सोना, जानें भारत के पास है कितना खजाना
इन 10 देशों के पास है दुनिया का सबसे ज्यादा सोना, जानें भारत के पास है कितना खजाना

नई दिल्ली। सोना एक ऐसी धातु है, जिसका ज्‍यादा से ज्‍यादा भंडारण दुनिया का लगभग हर देश करना चाहता है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) ने रिपोर्ट जारी कर दुनिया में सबसे अधिक सोने के भंडार वाले टॉप-10 देशों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में अमेरिका,  जापान और रूस जैसे विकसित और शक्तिशाली देशों के साथ भारत भी शामिल है। यह आंकड़ा दुनिया भर के सेंट्रल बैंकों के पास मौजूद सोने के भंडार के आधार पर तैयार किया गया है।

लिस्ट में अमेरिका के साथ भारत भी है शामिल

  • रिपोर्ट के अनुसार, भारत के पास कुल 557.8 टन सोने का भंडार है।
  • इसका विदेशी पूंजी भंडार में योगदान करीब 6.5 फीसदी है।
  • इसकी बदौलत भारत दुनिया के सोने के भंडार वाले टॉप-10 देशों की सूची में शामिल हो सका है।
  • दुनिया का सबसे बड़ा सोने का भंडार 8133.5 टन अमेरिका के पास है और उसके कुल विदेशी पूंजी भंडार में इसका योगदान 76 फीसदी है।

देश:  अमेरिका

रैंक: 1

कुल सोना:  8133.5  टन

अमेरिका में सन 1909 में सोने का सिक्का
  • फॉरन रिजर्व में हिस्‍सेदारी:  76 फीसदी
  • कैश वैल्यू: 40,430 करोड़ डॉलर (करीब 27 लाख करोड़ रुपए)
  • अमेरिका के पास दुनिया का सबसे बड़ा सोने का भंडार है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, अमेरिका के पास 8,133.5 टन सोना है।खास बात यह है कि 1952 में अमेरिका के पास 20,663 टन सोना था। वहीं, 1968 में पहली बार होल्डिंग 10,000 टन से नीचे आई।

देश जर्मनी

रैंक: 2

कुल सोना: 3378.2 टन

जर्मनी में सोने की ईंटों की जांच करते सेंट्रल बैंक के अधिकारी
  • फॉरन रिजर्व में हिस्‍सेदारी: 69.9 फीसदी
  • कैश वैल्यू: 16,790 करोड़ डॉलर (करीब 11 लाख करोड़ रुपए)
  • जर्मनी दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का भंडार रखने वाला देश है। जर्मनी की ऑफिशियल गोल्ड होल्डिंग 3,378.2 टन है। सोने का यह भंडार देश के विदेशी मुद्रा भंडार का 69.9 फीसदी है।

देश: इटली

रैंक : 3

कुल सोना: 2451.8 टन

इटली में शाम के समय सोने की तरह चमकने वाला शहर
  • फॉरन रिजर्व में हिस्‍सेदारी: 69.4 फीसदी
  • कैश वैल्यू:  12,190 करोड़ डॉलर (करीब 8 लाख करोड़ रुपए)
  • वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक,  इटली के पास 2,451.8 टन सोना जमा है। यह सोना देश के विदेशी मुद्रा भंडार का 69.4 फीसदी है।इटली के सेंट्रल बैंक ने पिछले साल कहा था कि देश की इकोनॉमी में स्थिरता के लिए बैंकों के पास बड़े सोने के भंडार होने जरूरी है।

देश: फ्रांस

रैंक: 4

कुल सोना: 2435.8 टन

फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित मशहूर एफिल टावर
  • फॉरन रिजर्व में हिस्‍सेदारी: 65.4 फीसदी
  • कैश वैल्यू: 12,110 करोड़ डॉलर (करीब 8 लाख करोड़ रुपए)
  • फ्रांस दुनिया का चौथा सबसे बड़ा सोने का भंडार रखने वाला देश है। फ्रांस के पास 2,435.8 टन सोने का भंडार है। यह सोना फ्रांस के विदेशी मुद्रा भंडार का 65.4 फीसदी है। डब्ल्यूसीजी के मुताबिक, फ्रांस के सेंट्रल बैंक पिछले कई साल से सोने को बेच रहा था, लेकिन नेशनल फ्रंट पार्टी के राष्ट्रपति मैरिन ले पेन ने गोल्ड बेचने पर रोक लगा दी थी।

देश: चीन

रैंक: 5

कुल सोना: 1823.3 टन

चीन में सोने की ईंट को दिखाती एक महिला
  • फॉरन रिजर्व में हिस्‍सेदारी: 2.3 फीसदी
  • कैश वैल्यू: 9060 करोड़ डॉलर (करीब 6 लाख करोड़ रुपए)
  • सोने का सबसे बड़ा भंडार रखने वाले देशों में चीन का नंबर 5वां हैं।  चीन के पास सोने के भंडा में 1.5 फीसदी की ग्रोथ आई है। यह 1,797.5 टन से बढ़कर 1823.3 टन पर पहुंच गया है। विदेशी मुद्रा भंडार में इस सोने का हिस्सा 2.3 फीसदी है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, पिछले 6 साल में चीन के सेंट्रल बैंक ने 600 टन सोना खरीदा है। आईएमएफ (इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड्स) कहते है कि आने वाले दिनों में एशियाई देशों की ओर से सोने की खरीददारी तेज हो सकती है।

देश:  रूस

रैंक: 6

कुल सोना: 1498.7 टन

रुस के राष्ट्रपति ब्लामिदिर पुतिन हाथ में सोने की ईंट लिए हुए
  • फॉरन रिजर्व में हिस्‍सेदारी: 16.2 फीसदी
  • कैश वैल्यू: 7440 करोड़ डॉलर (करीब 5 लाख करोड़ रुपए)
  • वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक,  रूस की ऑफिशियल गोल्ड होल्डिंग 1,460.4 टन से बढ़कर 1498.7 टन पर पहुंच गई है। इसमें जनवरी-मार्च क्वार्टर के मुकाबले 2.62 फीसदी की ग्रोथ आई है।  वहां के विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 16.2 फीसदी है। डब्ल्यूसीजी के मुताबिक, रूस कई साल से अपने सोने के भंडार को लगातार बढ़ रहा है।

देश: स्विट्जरलैंड

रैंक: 7

कुल सोना: 1040 टन

स्विट्जरलैंड की प्रतिकात्मक तस्वीर
  • फॉरन रिजर्व में सोने का हिस्‍सेदारी: 6.7 फीसदी
  • कैश वैल्यू: 5170 करोड़ डॉलर (करीब 3.46 लाख करोड़ रुपए)
  • सोने के भंडार की लिस्ट में सातवें नंबर पर स्थित स्विट्जरलैंड की ऑफिशियल गोल्ड होल्डिंग 1,040 टन है। इसके भंडार में पिछली तीन तिमाही में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी 6.7 फीसदी है।

देश: जापान

रैंक: 8

कुल सोना: 765.2 टन

जापान में दो महिलाएं सोने की ईंट को दिखाते हुए
  • फॉरन रिजर्व में सोने का हिस्‍सेदारी: 2.6 फीसदी
  • कैश वैल्यू: 3800 करोड़ डॉलर (करीब 2.54 लाख करोड़ रुपए)
  • वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक,  जापान की ऑफिशियल गोल्ड होल्डिंग 765.2 टन है।   वहीं, विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 2.6 फीसदी है।  1950 में जापान के पास सिर्फ 6 टन सोना था।  इसके बाद जापान ने लगातार सोने की खरीददारी की।

देश: नीदरलैंड

रैंक: 9

कुल सोना: 612.5 टन

नीदरलैंड में सोने की तरह चमकता एक म्यूजियम
  • फॉरन रिजर्व में हिस्‍सेदारी: 63.3 फीसदी
  • कैश वैल्यू: 3040 करोड़ डॉलर (करीब 2.03 लाख करोड़ रुपए)
  • वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, नीदरलैंड के पास करीब 612.5 टन सोना है। लिस्ट में 9वां स्थान मिला है। विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 63.3 फीसदी है।

देश: भारत

रैंक: 10

कुल सोना: 557.8 टन

भारत में सोने के आभूषण खरीदती महिला
  • फॉरन रिजर्व में सोने का हिस्‍सेदारी: 6.5 फीसदी
  • कैश वैल्यू: 2770 करोड़ डॉलर (करीब 1.85 लाख करोड़ रुपए)
  • गोल्ड रिजर्व के मामले में भारत का स्थान 10वां है।
  • वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक,  भारत की ऑफिशियल गोल्ड होल्डिंग 557.8 टन है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement