नई दिल्ली। विदेशों में कमजोर रुख और स्थानीय ज्वेलर्स की मांग घटने के कारण आज सोने की चमक और घट गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 70 रुपए घटकर आज 32,130 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई। वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग कम होने से चांदी की कीमत 250 रुपए घटकर 40,250 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि मजबूत डॉलर की वजह से विदेशों में सोने के प्रति निवेशकों का रुझान कमजोर बना हुआ है इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वेलर्स और रिटेलर्स की मांग घटने की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर आया है। वैश्विक स्तर पर कल के कारोबार में न्यूयॉर्क में सोना 0.86 प्रतिशत घटकर 1303.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.95 प्रतिशत घटकर 16.14 डॉलर प्रति औंस रह गई।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 70-70 रुपए घटकर क्रमश: 32,130 रुपए और 31,980 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई। हालांकि गिन्नी का भाव बिना किसी बदलाव के लिए 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बनी रही।
सोने की तरह ही आज चांदी हाजिर का भाव 250 रुपए घटकर 40,250 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। वहीं साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव भी 80 रुपए टूटकर 38,720 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। चांदी सिक्कों का भाव आज 1000 रुपए घटकर 75000 रुपए खरीद और 76000 रुपए बिक्री प्रति सैकड़ा रह गया।