Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Right Time: दिसंबर तिमाही में इन कंपनियों का मुनाफा 1000% तक बढ़ा, अब शेयरों में बड़ी तेजी की उम्मीद

Right Time: दिसंबर तिमाही में इन कंपनियों का मुनाफा 1000% तक बढ़ा, अब शेयरों में बड़ी तेजी की उम्मीद

Right Time: SBI, PNB, दीपक फर्टिलाइजर्स, हिंदुस्तान कॉपर और इंडिया सीमेंट्स का मुनाफा इस दौरान 1000 फीसदी तक बढ़ गया है।

Ankit Tyagi
Updated : February 14, 2017 7:56 IST
Right Time: दिसंबर तिमाही में इन कंपनियों का मुनाफा 1000% तक बढ़ा, अब शेयरों में बड़ी तेजी की उम्मीद
Right Time: दिसंबर तिमाही में इन कंपनियों का मुनाफा 1000% तक बढ़ा, अब शेयरों में बड़ी तेजी की उम्मीद

नई दिल्ली। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजों का सीजन अब खत्म होने वाला है। अब तक आए नतीजों में ज्यादातर कंपनियों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। SBI, PNB, दीपक फर्टिलाइजर्स, हिंदुस्तान कॉपर और इंडिया सीमेंट्स का मुनाफा इस दौरान 1000 फीसदी तक बढ़ गया। वहीं, एक्सपर्ट्स कहते हैं कि नोटबंदी के बाद जमा हुई बड़ी नकदी का असर सरकारी बैंकों के रिजल्ट्स पर पड़ा है। वहीं, डिमांड गिरने की जो आशंका लगाई जा रही थी। उसका खास असर कंपनियों के नतीजों पर देखने को नहीं मिला है। लिहाजा आने वाले समय में ये शेयर अच्छे रिटर्न दिला सकते हैं।

इन कंपनियों का मुनाफा 1000% तक बढ़ा

(1) इंडिया सीमेंट्स का मुनाफा 11 गुना (1100%) बढ़ा

  • वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में इंडिया सीमेंट का मुनाफा 11 गुना बढ़कर 35.3 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि, वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में इंडिया सीमेंट का मुनाफा 3.2 करोड़ रुपए रहा था।
  • इंडिया सीमेंट की आय 19.2 फीसदी बढ़कर 1271 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में इंडिया सीमेंट की आय 1066.1 करोड़ रुपये रही थी। सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंडिया सीमेंट का एबिटडा मार्जिन 14.5 फीसदी से बढ़कर 15.1 फीसदी रहा है।
  • सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में इंडिया सीमेंट का टैक्स खर्च 2.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 18.9 करोड़ रुपये रहा है।

अब क्या करें

  • आर के ग्लोबल के राकेश बंसल के मुताबिक सीमेंट सेक्टर में इंडिया सीमेंट का शेयर मौजूदा स्तर पर बढ़िया लग रहा है। इंडिया सीमेंट में ट्रेडिंग के लिहाज से 155 के स्टॉपलॉस के साथ मौजूदा भाव पर खरीदारी करनी चाहिए। ये शेयर अगले कुछ दिनों में 170-180 रुपए तक की रैली दिखा सकता है।

(2) PNB का मुनाफा 4 गुना (400%) बढ़ा

  • सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में मुनाफा चार गुना बढ़कर 207.18 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 51.1 करोड़ रुपए रहा था।

अब क्या करें

  • आर के ग्लोबल के वाइस प्रेसिडेंट राकेश बंसल के मुताबिक PNB का शेयर अगले कुछ दिनों में 150-160 रुपए के स्तर दिखा सकता है। शेयर का टेक्निकल रुझान काफी पॉजिटीव है।

(3) SBI का मुनाफा 2 गुना (200%) बढ़ा

  • भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) का तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा दोगुने से भी अधिक बढ़कर 2,610 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 1,115 करोड़ रुपए रहा था।
  • बैड लोन के लिए कम प्रोवीजन करने की वजह से बैंक का मुनाफा 2015 मध्‍य के बाद पहली बार बढ़ा है। बैंक के नतीजों ने विश्‍लेषकों के अनुमानों को भी पीछे छोड़ दिया है।

अब क्या करें

  • जियोजित बीएनपी पारिबा के गौरांग शाह का कहना है कि SBI के नतीजे उम्मीद से बेहतर आए हैं। नतीजों के बाद आगे का आउटलुक भी पॉजिटिव नजर आ रहा है लिहाजा इसमें निवेश किया जा सकता है।
  • मनीलिशियस कैपिटल के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर के मुताबिक अगर एसबीआई का शेयर गिरता है तो खरीदारी का मौका होगा। एसबीआई का कासा रेश्यो मजबूत है। बल्क डिपॉजिट पर दरें घटने का ज्यादा असर इनके मार्जिन पर नहीं होगा। अगले 6-12 महीने में क्रेडिट ग्रोथ, लोन बुक ग्रोथ बढ़ता है और एसेट कवालिटी अच्छी होती है तो एसबीआई के लिए अच्छा संकेत होगा।

(4) दीपक फर्टिलाइजर्स का मुनाफा दोगुना (200%) बढ़ा

  • अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में दीपक फर्टिलाइजर्स का मुनाफा दोगुना बढ़कर 46.6 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि, पिछले साल इस दौरान कंपनी का मुनाफा 22.7 करोड़ रुपए रहा था।
  • कंपनी की आय 4.4 फीसदी घटकर 1059 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में दीपक फर्टिलाइजर्स की आय 1108 करोड़ रुपए रही थी।
  • सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में दीपक फर्टिलाइजर्स का एबिटडा मार्जिन 7.7 फीसदी से बढ़कर 12.7 फीसदी रहा है।

(5) हिंदुस्तान कॉपर का मुनाफा दोगुना (200%) बढ़ा

  • तीसरी तिमाही में हिंदुस्तान कॉपर का मुनाफा दोगुना बढ़कर 16.9 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में हिंदुस्तान कॉपर का मुनाफा 8.3 करोड़ रुपए रहा था।
  • वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में हिंदुस्तान कॉपर की आय 9.2 फीसदी बढ़कर 248.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में हिंदुस्तान कॉपर की आय 227.6 करोड़ रुपये रही थी।
  • सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में हिंदुस्तान कॉपर का एबिटडा मार्जिन 11.8 फीसदी से बढ़कर 19.4 फीसदी रहा है।

अब क्या करें

  • ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने हिंदुस्तान कॉपर पर 75 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लगातार बढ़ती कीमतें और घरेलू स्तर पर डिमांड सुधरने से कंपनी आने वाली तिमाही में अच्छी ग्रोथ दिखा सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement