Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. #Diwali2016: इन 7 धमाकेदार शेयरों में एक लाख रुपए का निवेश साल भर हुआ 4.5 लाख रुपए, अभी हैं मौका

#Diwali2016: इन 7 धमाकेदार शेयरों में एक लाख रुपए का निवेश साल भर हुआ 4.5 लाख रुपए, अभी हैं मौका

#Diwali2016: मण्णापुरम फाइनेंस समेत इन 7 शेयरों में किसी निवेशक ने एक लाख पिछली दिवाली पर लगाए होते तो वह निवेश एक साल में बढ़कर 4.5 लाख रुपए हो जाता।

Ankit Tyagi
Published : October 29, 2016 9:05 IST
#Diwali2016: इन 7 धमाकेदार शेयरों में एक लाख रुपए का निवेश साल भर में हुआ चार गुना, आप भी उठा सकते हैं फायदा
#Diwali2016: इन 7 धमाकेदार शेयरों में एक लाख रुपए का निवेश साल भर में हुआ चार गुना, आप भी उठा सकते हैं फायदा

नई दिल्ली। शेयर बाजार ने पिछले एक साल में 4 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि, छोटी कंपनियों के शेयरों ने इसकी तुलना में बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है। मण्णापुरम फाइनेंस, गुजरात नर्मदा, एपटेक लिमिटेड, ओरिएंट पेपर, डालमिया भारत और गुजरात एल्कली में अगर किसी निवेशक ने एक लाख रुपए पिछली दिवाली पर लगाए होते तो वह निवेश बढ़कर इस दिवाली तक 4.5 लाख रुपए पहुंच जाता। इस पर बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में गिरावट, ब्याज दरें घटने और घरेलू इकोनॉमिक के अच्छे प्रदर्शन के चलते इन शेयरों में तेजी आई है। आगे भी ये शेयर अच्छे रिटर्न दिला सकते हैं।

ये भी पढ़े: दो माह में होगा सरकारी General Insurance कंपनियों की Share Market में Listing पर फैसला

(1) एस्कॉर्ट्स ने दिया 145% का रिटर्न

  • एस्कॉर्ट्स का शेयर पिछली दीवाली से इस दीवाली तक 142 फीसदी बढ़ गया है।
  • इस दौरान शेयर 157 के स्तर से बढ़कर 380 के स्तर पर पहुंच गया।
  • दूसरे क्वार्टर में कंपनी का प्रॉफिट 210 फीसदी बढ़कर 31 करोड़ रुपए रहा है।
  • कंपनी की आय 21.6 फीसदी बढ़ कर 995 करोड़ रुपए रही है।
  • इस दौरान कंपनी का एबिटडा 138 फीसदी बढ़ कर 62 करोड़ रुपए रहा है।

Q2 Result Season: इन कंपनियों का मुनाफा 6 गुना तक बढ़ने की उम्मीद, बड़े रिटर्न के लिए लगाएं दांव

(2) मण्णापुरम फाइनेंस ने दिया 344% का रिटर्न

  • मण्णापुरण फाइनेंस रिटर्न देने के मामले में टॉप पर रहा है।
  • पिछली दीवाली से लेकर अब तक शेयर 344 फीसदी बढ़ गया है।
  • शेयर इस दौरान 22 रुपए के स्तर से बढ़कर 100 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है।
  • शेयर पिछले हफ्ते ही साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा है।
  • पहले क्वार्टर में कंपनी का प्रॉफिट 171 फीसदी बढ़कर 160 करोड़ रुपए रहा है।

(3) गुजरात नर्मदा ने दिया 278% का रिटर्न

  • पिछली दीवाली से लेकर इस दीवाली तक गुजरात नर्मदा का शेयर 278 फीसदी बढ़ा है।
  • इस दौरान शेयर 73 के स्तर से बढ़कर 277 के स्तर पर पहुंच गया है।
  • गुजरात नर्मदा यानी जीएनएफसी बेल्जियम की एक कंपनी के साथ मिलकर गुजरात के दाहेज में डी कैल्शियम फास्फेट प्लांट लगाने जा रही है।
  • कंपनी फर्टिलाइजर और कैमिकल सेक्टर में कारोबार कर रही है।
  • पहले क्वार्टर के दौरान कंपनी की कुल आय 1074 करोड़ रुपए से घटकर 963 करोड़ रुपए रही है।

(4) एपटेक ने दिया 270% का रिटर्न

  • बीएसई 500 में शामिल सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर में तीसरे नंबर पर एपटेक लिमिटेड रहा है।
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग से जुड़ी कंपनी ने इस दौरान 270 फीसदी की रिटर्न दिया है।
  • मुंबई स्थित कंपनी एपटेक लिमिटेड का दूसरे क्वार्टर में प्रॉफिट 3 गुना बढ़कर 7.17 करोड़ रुपए रहा है।
  • कंपनी की सेल्स 37 करोड़ रुपए से बढ़ कर 50 करोड़ रुपए रही है।

(5) ओरिएंट पेपर ने दिया 255% का रिटर्न

  • पिछली दीवाली से इस दीवाली तक शेयर में 255 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
  • शेयर इस दौरान 24 के स्तर से बढ़कर 86 के स्तर पर पहुंच गया है।
  • कंपनी ने दूसरे क्वार्टर में 2.76 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया है।
  • पिछले साल के इसी क्वार्टर में कंपनी को 26 करोड़ का घाटा हुआ था।
  • क्वार्टर के दौरान कंपनी की कुल आय 371 करोड़ रुपए से बढ़कर 405 करोड़ रुपए रही है।

(6) डालमिया भारत ने दिया 181% का रिटर्न

  • सीमेंट सेक्टर की कंपनी डालमिया भारत का शेयर पिछली दीवाली से इस दीवाली के बीच 181 फीसदी बढ़ गया है।
  • इस दौरान शेयर 718 के स्तर से बढ़कर 2020 के स्तर पर पहुंच गया है।
  • दूसरे क्वार्टर में डालमिया भारत का नेट प्रॉफिट 150 फीसदी बढ़ कर 31 करोड़ रुपए रहा है।
  • इस दौरान कंपनी की कुल आय 1637 करोड़ रुपए से बढ़ कर 1938 करोड़ रुपए रही है।

(7) गुजरात एल्कली ने दिया 148% का रिटर्न

  • कैमिकल्स सेक्टर की कंपनी गुजरात एल्कली का शेयर पिछली दीवाली से अब तक 148 फीसदी बढ़ चुका है।
  • इस दौरान शेयर 164 रुपए के स्तर से बढ़ कर 406 के स्तर पर पहुंच गया है।
  • पहले क्वार्टर में कंपनी का प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 44 करोड़ रुपए से बढ़ कर 86 करोड़ रुपए रहा है।
  • कंपनी की कुल आय 475 करोड़ रुपए से बढ़कर 523 करोड़ रुपए रही है।
  • पहले क्वार्टर के नतीजों के बाद कंपनी ने अनुमान दिया था कि आने वाले समय में रेवेन्यू ग्रोथ 10% बनी रह सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement