नई दिल्ली। सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 30,034.14 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में आईटी क्षेत्र की कंपनी टीसीएस रही। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज को छोड़कर अन्य कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा हुआ। एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी तथा एसबीआई सहित 9 कंपनियों की बाजार हैसियत बढ़ी।
इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप
- टीसीएस का मार्केट कैप 12,374.28 करोड़ रुपए बढ़कर 4,78,557.83 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
- सबसे अधिक लाभ में टीसीएस रही।
- भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 5,045.81 करोड़ रुपए बढ़कर 2,00,590.16 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
- ओएनजीसी की बाजार हैसियत 2,951.64 करोड़ रुपए बढ़कर 2,39,553.72 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।
- एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 2,740.28 करोड़ रुपए बढ़कर 2,11,698.59 करोड़ रुपए हो गया।
- इंफोसिस का मार्केट कैप 2,457.74 करोड़ रुपए बढ़कर 2,38,445.83 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
- एचडीएफसी बैंक 2,265.61 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 3,23,384.58 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
- हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 1,980.31 करोड़ की बढ़ोतरी के साथ 1,84,201.42 करोड़ रुपए रहा।
- कोल इंडिया का बाजार पूंजीकरण 157.91 करोड़ रुपए बढ़कर 1,97,891.70 करोड़ रुपए।
- आईटीसी का 60.56 करोड़ रुपए बढ़कर 2,90,495.76 करोड़ रुपए रहा।
इन कंपनियों को हुआ नुकसान
- रिलायंस इंडस्ट्रीज का बामार्केट कैप 4,460.29 करोड़ रुपए घटकर 3,45,211.26 करोड़ रुपए रह गया।
- टॉप 10 की लिस्ट में टीसीएस पहले स्थान पर कायम रही।
- उसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, ओएनजीसी का स्थान रहा।
- इसके बाद इन्फोसिस, एचडीएफसी, एसबीआई, कोल इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।