नई दिल्ली। टाटा समूह की अग्रणी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सविर्सिज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण गुरुवार को कारोबार की समाप्ति पर 100 अरब डालर से ऊपर रहा। कारोबार की समाप्ति पर इस स्तर को हासिल करने वाली टीसीएस पहली कंपनी बन गई है।
इससे पहले इसने सोमवार को कारोबार के दौरान बीच में 100 अरब से ऊपर का बाजार पूंजीकरण हासिल किया था। हा लांकि, उस दिन कारोबार की समाप्ति पर इसका बाजार मूल्य 98.8 अरब डॉलर पर आ गया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भी 18 अक्तूबर 2007 को इस स्तर को पार किया था पर कारोबार बंद होने तक वह इस स्तर से नीचे आ गयी थी। तब डॉलर का भाव 39.59 रुपये प्रति डालर था।
टीसीएस के बाजार मूल्य की गणना कल 66.77 रुपये प्रति डॉलर की दर से की गई । दिन के कारोबार की समाप्ति पर टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 13,869.81 करोड़ रुपये बढ़कर 6,77,724.81 करोड़ रुपये यानी 101.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया।