Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. टाटा की कंपनी TCS की मार्केट वेल्यू में 40000 करोड़ से ज्यादा की कमी, शेयरों में गिरावट का असर

टाटा की कंपनी TCS की मार्केट वेल्यू में 40000 करोड़ से ज्यादा की कमी, शेयरों में गिरावट का असर

शेयर बाजार में गिरावट की वजह से पिछले हफ्ते सेंसेक्स में लिस्ट 6 बड़ी कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में कुल 52000 करोड़ रुपए की गिरावट आई है इसमें से अकेले TCS के ही 40000 करोड़ से ज्यादा हैं

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: March 18, 2018 11:34 IST
TCS market cap - India TV Paisa
TCS market cap fall more than Rs 40000 cr this week

नई दिल्ली। इस हफ्ते शेयर बाजार में आई गिरावट की वजह से टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी और देश की दूसरी बड़ी कंपनी TCS को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। हफ्तेभर के दौरान TCS के शेयर में आई गिरावट की वजह से इसके बाजार पूंजीकरण में 40000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमी आई है। शेयर बाजार में गिरावट की वजह से पिछले हफ्ते सेंसेक्स में लिस्ट 6 बड़ी कंपनियों के बाजार पूंजीकरण  में कुल 52000 करोड़ रुपए की गिरावट आई है इसमें से अकेले TCS के ही 40000 करोड़ से ज्यादा हैं। शुक्रवार को समाप्त आलोच्य सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), TCS, HDFC, HUL, ONGC तथा SBI के बाजार पूंजीकरण में भी गिरावट दर्ज की गई। वहीं इसी दौरान बाजार पूंजीकरण के हिसाब से दस शीर्ष कंपनियों में HDFC Bank, ITC, मारुति सुजुकी इंडिया और इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण बढ़ा।

इन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण सबसे ज्यादा घटा

आलोच्य सप्ताह में TCS का बाजार पूंजीकरण 40,008.61 करोड़ रुपये घटकर 5,40,881.96 करोड़ रुपये रह गया। वहीं RIL का बाजार पूंजीकरण 7,316.53 करोड़ रुपये घटकर 5,70,435.32 करोड़ रुपये तथा ONGC का बाजार पूंजीकरण 2,887.48 करोड़ रुपये घटकर 2,27,661.59 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह HDFC का बाजार पूंजीकरण 989.2 करोड़ रुपये घटकर 2,99,893.64 करोड़ रुपये तथा SBI का बाजार पूंजीकरण 474.76 करोड़ रुपये घटकर 2,18,045.68 करोड़ रुपये रह गया। वहीं हिंदुस्तान HUL का बाजार पूंजीकरण 324.67 करोड़ रुपये घटकर 2,81,190.10 करोड़ रुपये रह गया।

इन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी

दूसरी ओर इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,987.55 करोड़ रुपये बढ़कर 2,56,087.40 करोड़ रुपये हो गया। ITC का बाजार पूंजीकरण 1,577.79 करोड़ रुपये बढ़कर 3,17,976.53 करोड़ रुपये व HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,115.32 करोड़ रपये बढ़कर 4,81,791.07 करोड़ रुपये हो गया। मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण इस दौरान 782.38 करोड़ रुपये बढ़कर 2,62,518.14 करोड़ रुपये हो गया।

ये देश की टॉप 10 कंपनियां

आलोच्य सप्ताह में बाजार पूंजीकरण के लिहाज से दस शीर्ष कंपनियों में RIL पहले स्थान पर रही। उसके बाद TCS, HDFC Bank, ITC, HDFC, HUL, Maruti, Infosys, ONGC व SBI का नंबर रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement