नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (Tata Consultancy Services) का मार्केट कैप मंगलवार को 14 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया। इसके साथ ही यह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाली दूसरी कंपनी बन गई है। शेयर बाजार में जोरदार तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण मंगलवार को रिकॉर्ड 250 लाख करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच गया।
टीसीएस का शेयर मंगलवार को बीएसई पर 2.30 प्रतिशत बढ़कर 3786.55 रुपये पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान, यह 2.74 प्रतिशत चढ़कर अपने 52 हफ्ते के उच्च स्तर 3802.95 रुपये पर पहुंचा। शेयर मूल्य में वृद्धि के साथ टीसीएस का मार्केट कैप बढ़कर 14,00,664.30 करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद यह देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। 17 अगस्त को टीसीएस का मार्केट कैप 13 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया था। इस साल जनवरी में कंपनी ने 12 लाख करोड़ के आंकड़ें को पार किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 14,32,270.38 करोड़ रुपये है। इस साल अबतक टीसीएस के शेयर में 32 प्रतिशत का उछाल आ चुका है।
कुल मिलाकर अगस्त का महीना शेयर बाजार के लिए शानदार रहा। बीएसई मानक सूचकांक इस महीने 9 प्रतिशत चढ़ा। कई नए रिकॉर्ड बने। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 662.63 अंक यानी 1.16 प्रतिशत उछलकर रिकॉर्ड 57,552.39 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 57,625.26 अंक के उच्च स्तर तक चला गया था। पिछले चार दिनों में सेंसेक्स 1,608.18 यानी 2.87 प्रतिशत मजबूत हुआ। सबसे दिलचस्प है कि केवल दो कारोबारी सत्रों में बीएसई सेंसेक्स 56,000 से 57,000 के स्तर पर पहुंच गया। शेयर बाजारों में तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 2,50,02,084.01 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं निवेशकों की संपत्ति चार कारोबारी सत्रों में 8,47,575.7 करोड़ रुपये बढ़ी है।
यह भी पढ़ें: Good News: महंगे पेट्रोल से मिलेगा छुटकारा, पेश होगा 65 रुपये लीटर वाले इस ईंधन से चलने वाले वाहन
यह भी पढ़ें: India GDP: देशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जून तिमाही में अर्थव्यवस्था का आकार बढ़कर हुआ इतना
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी कल देंगे एक विशेष तोहफा, जारी करेंगे 125 रुपये का सिक्का
यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी के बाद सोने की कीमत और घटी, चांदी में भी आई गिरावट
यह भी पढ़ें: SC के ऑर्डर के बाद Supertech उठाएगी क्या कदम, MD ने बताया प्लान
यह भी पढ़ें: Tata Motors ने लॉन्च की Tigor EV, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 306 किलोमीटर