नई दिल्ली। चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना होने से टाटा पावर के शेयरों में बुधवार को सात फीसदी की तेजी आई। बीएसई में कंपनी के शेयर 6.95 प्रतिशत बढ़कर 34.60 रुपये के भाव पर आ गए, जबकि एनएसई में 6.62 प्रतिशत बढ़त देखने को मिली। फिलहाल स्टॉक अपने साल के निचले स्तर के करीब ही बना हुई है। स्टॉक का साल का निचला स्तर 27 है वहीं साल का ऊपरी स्तर 74.05 है। बेहतर नतीजों की वजह से निचले स्तर पर पहुंचे स्टॉक में खरीदारी देखने को मिली है।
टाटा पावर ने मंगलवार को बताया कि उसका शुद्ध लाभ दोगुना बढ़कर जनवरी-मार्च तिमाही में 475 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि 31 मार्च, 2019 को समाप्त तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 172 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी की ऑपरेशंस से आय 8 फीसदी की गिरावट के साथ 6621 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई। इसके साथ ही कंपनी ने प्रति शेयर 1.55 रुपये के डिविडेंड का भी ऐलान किया है।