नई दिल्ली। रसोई के उपकरण बनाने वाली कंपनी स्टोव क्राफ्ट के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को बोलियों के दूसरे दिन 2.93 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार आईपीओ के लिए 58,94,642 शेयरों की पेशकश पर 1,72,55,572 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड के लिए आठ प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है। गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 1.85 गुना और खुदरा निवेशकों के खंड को 13.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
आईपीओ के तहत 95 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। साथ ही 82.50 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 384-385 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ सोमवार को खुला था। स्टोव क्राफ्ट ने पिछले सप्ताह एंकर निवेशकों से 185 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 412.62 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।
इस आईपीओ का लॉट साइज 38 शेयर का है, यानि आवेदक को कम से कम 14592 रुपये की एप्लीकेशन देनी होगी। कंपनी के मुताबिक इस आईपीओ के जरिए जुटाए गए फंड का इस्तेमाल 76 करोड़ रुपये का कर्ज उतारने में करेगी और बाकी बची हुई रकम का इस्तेमाल कंपनी की सामान्य जरूरतों को पूरा करने में करेगी। कंपनी Pigeon और Gilma ब्रांड के नाम से रसोई के उपकरण, प्रेशर कुकर और कुक टॉप्स बनाती है।
जनवरी के महीने में आने वाला ये चौथा आईपीओ है। इससे पहले 4600 करोड़ रुपये से ज्यादा का आईआरएफसी आईपीओ, 1000 करोड़ रुपये का इंडिगो पेट्स आईपीओ और 1200 करोड़ रुपये का होम फर्स्ट फाइनेंस आईपीओ आ चुका है। इसके अलावा इसी साल रेल टेल, एचडीबी फाइनेंशियल, मुथूट माइक्रोफिन, श्रीराम प्रॉपर्टीज, लोधा डेवलपर्स के आईपीओ भी आने हैं। इसी के साथ ही आने वाले वित्त वर्ष में एलआईसी का आईपीओ आने की भी उम्मीद है।