Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 2017 में शेयर बाजार ने दिया दमदार रिटर्न, जानिए 2018 में किन शेयरों पर पैसा लगातर 50% से ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं

2017 में शेयर बाजार ने दिया दमदार रिटर्न, जानिए 2018 में किन शेयरों पर पैसा लगातर 50% से ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं

शेयर बाजार ने जिस तरह का रिटर्न 2017 में दिया है उसी तरह का रिटर्न 2018 में भी कई कंपनियों से लिया जा सकता है, कुछ कंपनियों की जानकारी यहां है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated : December 27, 2017 15:47 IST
Return on investment
Best Shares for 2018

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजारों के लिए साल 2017 दमदार रहा है, शेयर बाजार में जो निवेशक पैसा लगाते हैं उन्होंने 2017 के दौरान शानदार कमाई की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 30 सबसे बड़ी कंपनियों के इंडेक्स सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 50 बड़ी कंपनियों के इंडेक्स निफ्टी ने 2017 में 22 दिसंबर तक करीब 28 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। केंद्र में साल 2014 के दौरान मोदी सरकार आई थी और उस साल सेंसेक्स ने करीब 30 प्रतिशत और निफ्टी ने 31 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया था लेकिन उसके बाद साल 2015 के दौरान बाजार में सुस्ती रही और निगेटिव रिटर्न देखने को मिला, लेकिन 2016 में कुछ वापसी होने के बाद अब 2017 शेयर बाजार के लिए शानदार साल रहा है।

Return

Return by Sensex and Nifty

2017 में इन कंपनियों ने दिया शानदार रिटर्न

कंपनियों की बात करें तो 2017 के दौरान कई ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कुछएक कंपनियां तो ऐसी हैं जो अपने निवेशकों को 2017 के दौरान 70-80 प्रतिशत तक का रिटर्न दे चुकी हैं। 2017 में 22 दिसंबर तक मारुति के निवेशकों को 82 प्रतिशत, टाटा स्टील के निवेशकों को 81 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्री के निवेशकों को 70 प्रतिशत और भारती एयरटेल के निवेशकों को 73 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका है। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, अडानी पोर्ट्स और लार्सन एंड टूब्रो जैसी कंपनियां भी मोटा मुनाफा दे चुकी हैं।
Sensex Companies
Return of Sensex Companies in 2017
Sensex Companies
Return from Sensex Companies in 2017
2018 में इन शेयरों में पैसा लगाकर की जा सकती है मोटी कमाई

बाजार के जानकार मान रहे हैं कि भारतीय शेयर बाजार की तेजी सिर्फ 2017 में ही थमने वाली नहीं है बल्कि 2018 में भी कई ऐसी कंपनियां है जो अपने निवेशकों को मोटा मुनाफा देगी। कार्पोरेट स्कैन डॉट काम के फंड मैनेजर विवेक मित्तल के मुताबिक कई कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने 2017 में अभी तक ज्यादा अच्छा परफॉर्म नहीं किया है लेकिन 2018 में उनसे बेहतर रिटर्न की उम्मीद लगाई जा रह है, इसके अलावा कई कंपनियां ऐसी भी हैं जिनके फंडामेंटल अब मजबूत हो चुके हैं और वह भी 2017 जैसा या इससे भी ज्यादा रिटर्न देने का दम रखती हैं। विवेक मित्तल के मुताबिक 2018 में टाटा मोटर्स, जेएंडके बैंक, विकास डब्ल्यूएसपी, ओएनजीसी, यश बैंक, कावेरी सीड, रोल्टा इंडिया, सुनील आईटेक, एचटी मीडिया और एलकेपी फाइनेंश में पैसा लगाकर अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है। 

Corporate Scan

Views by Vivek Mittal of Corporate Scan

नोट: 2018 के लिए जिन कंपनियों में निवेश की राय दी गई है वह विषेशज्ञों की सलाह है, इंडिया टीवी पैसा का इस राय से कोई वास्ता नहीं है, इस जानकारी से निवेशकों को होने वाले फायदे या नुकसान से इंडिया टीवी पैसा का कोई लेना-देना नहीं होगा। 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement