Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयरों में तेजी से पिछले तीन वर्ष में निवेशकों की पूंजी में हुआ 50 लाख करोड़ रुपए का इजाफा

शेयरों में तेजी से पिछले तीन वर्ष में निवेशकों की पूंजी में हुआ 50 लाख करोड़ रुपए का इजाफा

देश के शेयर बाजारों में तेजी से पिछले तीन वर्ष में निवेशकों की पूंजी में 50 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।

Manish Mishra
Published : May 22, 2017 8:08 IST
शेयरों में तेजी से पिछले तीन वर्ष में निवेशकों की पूंजी में हुआ 50 लाख करोड़ रुपए का इजाफा
शेयरों में तेजी से पिछले तीन वर्ष में निवेशकों की पूंजी में हुआ 50 लाख करोड़ रुपए का इजाफा

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में तेजी से पिछले तीन वर्ष में निवेशकों की पूंजी में 50 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। इसमें टाटा, बिड़ला, अंबानी और बजाज समूह को एक लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा का लाभ हुआ है। वित्तीय क्षेत्र की HDFC, ICICI और औद्योगिक समूह एलएंडटी, वेदांता, गोदरेज, महिंद्रा, हिंदुजा और ITC को भी शेयर बाजारों में इस तेजी का बड़ा लाभ हुआ है और इनका बाजार मूल्यांकन तेजी से सुधरा है।

यह भी पढ़ें : मार्च से नहीं जनवरी से शुरू होगा नया वित्त वर्ष, सरकार कर रही है तैयारी

उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार अगले हफ्ते तीन वर्ष पूरे करने जा रही है। इस सरकार के आने के बाद से शेयर बाजार में लगातार वृद्धि देखी गई है। कुछ बाजार विशेषज्ञ इसे मोदी रैली या मोदी प्रभाव बता रहे हैं। इन तीन वर्षों में BSE-PSU (सार्वजनिक उपक्रम) सूचकांक में 22 फीसदी यानी बाजार मूल्य के हिसाब से 3.65 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। यह कुल 50 लाख करोड़ रुपए की बाजार पूंजीकरण वृद्धि के आठ फीसदी से कुछ कम है। देश की बाजार संपत्ति में लोक उपक्रमों का कुल हिस्सा 16 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें : LIC को 2016-17 में 1,80,117 करोड़ रुपए की निवेश आय, सरकारी बॉन्डों से हुई कमाई

इस दौरान सेंसेक्स 6000 अंक यानी करीब 26 प्रतिशत तथा कुल शेयर बाजार 75 लाख करोड़ रुपए से बढ़ कर 125 लाख करोड़ रुपए हो गया। पर भारतीय बाजार में खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी प्रति कंपनी 10 फीसदी से कम है इस लिए पूरे लाभ में खुदरा निवेशकों का हिस्सा भी कम रहना स्वाभाविक है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement