मुंबई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। गुरुवार को शेयर बाजार में बिकवाली है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 69.78 अंकों की गिरावट के साथ 39,042.96 पर जबकि निफ्टी 37.8 अंकों की कमजोरी के साथ 11,653.65 पर खुला। शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.01 बजे 96.02 अंकों की बढ़त के साथ 39,208.76 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 19.75 अंकों की मजबूती के साथ 11,711.20 पर कारोबार करते देखे गए। आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।
रुपये में 20 पैसे की तेजी
गुुरुवार को रुपए में शानदार रिकवरी है। रुपया करीब 20 पैसे मजबूत होकर 69.48 प्रति डॉलर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके पहले बुधवार को रुपया 2 पैसे मजबूत होकर 69.68 के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि रुपये की शुरूआत बुधवार को 69.56 के स्तर पर हुई थी। एक्सपर्ट के मुताबिक डॉलर की डिमांड कमजोर पड़ने से रुपये को सपोर्ट मिला।