मुंबई। वैश्विक और एशियाई बाजार के सकारात्मक संकेतों के बीच सोमवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में बढ़त देखी गयी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक से अधिक की तेजी रही और निफ्टी 11,900 अंक के पार चला गया। बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक सेंसेक्स 39,979.48 अंक के उच्चतम स्तर पर गया और अभी 272.07 अंक अथवा 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,887.97 अंक पर चल रहा है।
ये भी पढ़ें: खुशखबरी: लगातार घट रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां जानिए आज कितने घटे दाम और क्या हैं नई कीमत
इसी तरह एनएसई निफ्टी 76.25 अंक अथवा 0.64 प्रतिशत बढ़कर 11,964.90 अंक पर चल रहा है। शुक्रवार को सेंसेक्स 39,615.90 अंक पर और निफ्टी 11,870.85 अंक पर बंद हुआ। ब्रोकरों के अनुसार अमेरिका के मेक्सिको पर कर लगाने को टालने से वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंताओं के कम होने और अन्य एशियाई बाजारों में सकारात्मक धारणा से घरेलू बाजारों में तेजी का रुख देखा गया।
डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे मजबूत
मुंबई। शुरुआती कारोबार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की मजबूती के साथ 69.38 पर रहा। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रहने का लाभ रुपए को मिला है। इसके अलावा घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख के साथ खुलने का असर भी उस पर पड़ा है।
ये भी पढ़ें: कच्चे तेल में लौटी तेजी, पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट पर लगेगा विराम
हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी निवेशकों के सतत निवेश ने रुपये पर दबाव डाला है और यह बढ़त थमी रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 69.40 पर खुला और जल्द ही यह आठ पैसे की मजबूती के साथ 69.38 पर चल रहा है। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.46 पर बंद हुआ था। ब्रेंट कच्चा तेल भाव 0.51 प्रतिशत बढ़कर 63.61 डॉलर प्रति बैरल रहा।