मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 162 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स में तेजी आई।
आरंभिक कारोबार के दौरान बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 161.85 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,325.61 अंक पर चल रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 57.70 अंक या 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,184.25 अंक पर था। सेंसेक्स के 30 में से 27 और निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।
सेंसेक्स की कंपनियों में एसबीआई का शेयर 2.14 प्रतिशत के लाभ में था। पावरग्र्रिड, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी भी लाभ में चल रहे थे। वहीं दूसरी ओर टीसीएस का शेयर 0.68 प्रतिशत के नुकसान में था। टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक, बजाज आटो और टेक महिंद्रा के शेयर भी गिरावट में थे।
शुरुआती कारोबार में रुपया आठ पैसे मजबूत
कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती के बावजूद शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया आठ पैसे की बढ़त के साथ 71.23 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि घेरलू शेयर बाजारों की मजबूत रुख से शुरुआत से रुपये की धारणा को बल मिला। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी कोषों की निकासी से रुपए का लाभ सीमित रहा। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 71.26 प्रति डॉलर पर खुला। बाद में यह पिछले बंद स्तर की तुलना में आठ पैसे की बढ़त के साथ 71.23 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। गुरुवार को रुपया 71.31 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।