नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज शुरुआती बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स बुधवार के कारोबार में 328 अंक की बढ़त के साथ 30524 के स्तर पर खुला वहीं निफ्टी 10 अंक की बढ़त के साथ 8889 पर खुला। कारोबार बढ़ने के साथ ही शुरुआती कारोबार में दोनों प्रमुख इंडेक्स में बढ़त बनी रही इस दौरान निफ्टी 8950 के स्तर से ऊपर बना रहा।
शुरुआती कारोबार में आईटी सेक्टर को अलावा बाकी सभी अहम सेक्टर में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिला। सबसे ज्यादा बढ़त एफएमसीजी सेक्टर में देखने को मिली। इंडेक्स में पहले आधे घंटे के दौरान 1,5 फीसदी से ज्यादा तेजी दिखी। वहीं इस अवधि में फार्मा, वित्तीय सेवा और निजी बैंकों के इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा बढ़त रही।
आज बजाज ऑटो, डॉ रेड्डीज लैब, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्लू एनर्जी, जूबिलैंट फूडवर्क्स, अजंता फार्मा, कल्पतरू पावर, मैट्रीमनी डॉट कॉम, और जे के लक्ष्मी सीमेट अपनी चौथी तिमाही के नतीजे पेश करेंगे।
वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का 53125 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू आज से खुल गया है। इश्यू 3 जून को बंद होगा। ये रिलायंस इंडस्ट्रीज का 3 साल में पहला राइट्स इश्यू है। कंपनी ने इश्यू के लिए शेयर अनुपात 1: 15 और इश्यू कीमत 1257 रुपये रखी है। यानि हर 15 शेयर पर कंपनी 1 शेयर का ऑफर देगी जिसकी कीमत 1257 रुपये रहेगी। शुरुआती कारोबार में RIL का शेयर 1410 के स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा था।