मुंबई। घरेलू शेयर बाजार की गिरावट का सिलसिला आज शुक्रवार को भी जारी है। घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ खुला लेकिन गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) की स्थिति पर आशंकाओं के बीच वित्तीय कंपनियों में गिरावट आने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आ गई। शुक्रवार को भी प्रमुख सूचकांक लाल निशान के साथ खुले। मॉनेटरी पॉलिसी के एलान के लगातार दूसरे दिन भी बाजार में बिकवाली दिख रही है। रुपए में रिकवरी और ग्लोबल मार्केट में मिक्स्ड ट्रेंड के बीच शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट है।
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में करीब 250 अंकों की गिरावट आई और निफ्टी भी 11,800 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया। ट्रेड वॉर का संकट नए सिरे से बाजार पर मंडरा रहा है। साथ ही अर्थव्यवस्था को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी/NBFC) की सेहत की चिंता भी सता रही है। सबसे ज्यादा पिटाई निजी बैंकों की हुई। रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा प्रणाली में स्थिरता लाने की कोशिशों के आश्वासन ने थोड़ी-बहुत राहत दी।
Top gainers: वेदांता, एसबीआई, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और हीरो मोटोकॉर्प
Top Losers: इंडसइंड बैंब, सनफार्मा, मारुमि, कोटक महिंद्रा बैंक और एचयूएल
बंबई स्टॉक एक्सचेंच (बीएसई) का 30 अंकों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पूर्वाह्न् 9.40 बजे पिछले सत्र से 159.56 अंकों यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 39,370.16 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स सुबह नौ बजे मजबूती के साथ 39,581.77 पर खुला और शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 250 अंक लुढ़ककर 39,279.47 के स्तर पर आ गया। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 39,614.51 रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र में 39,529.72 पर बंद हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 अंकों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी पूर्वाह्न् 9.40 बजे पिछले सत्र से 34.25 अंकों यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 11,809.50 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले निफ्टी 11,865.20 पर खुलने के बाद 11,870.50 उछला लेकिन इसके बाद गिरावट आ गई और सूचकांक 11,800 के मनोवैज्ञानिक स्तर से फिसलकर 11,769.50 पर आ गया। निफ्टी गुरुवार को 11,843.75 पर बंद हुआ था।
डॉलर के मुकाबले 8 पैसे मजबूत हुआ रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपए में थोड़ी बहुत मजबूती देखने को मिली। कारोबार में रुपया 8 पैसे मजबूत होकर 69.19 प्रति डॉलर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके पहले गुरुवार को रुपया फ्लैट 69.26 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बैंकों और आयातकों ने डॉलर की बिक्री की। हालांकि, वैश्विक स्तर पर अमेरिका में रोजगार के आंकड़ों का संकट भी हावी नजर आ रहा है।
एशियाई बाजारों में तेजी
एशियाई बाजारों की बात करें तो आज एसजीएक्स निफ्टी को छोड़कर अन्य बाजारों में तेजी है। एसजीएक्स निफ्टी में 0.30 फीसदी कमजोरी दिख रही है। हालांकि निक्केई 225 में 0.50 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 0.39 फरीसदी, कोस्पी में 0.48 फीसदी, सेट कंपोजिट में 0.21 फीसदी और जकार्ता कंपोजिट में 1.72 फीसदी तेजी है। शंघाई कंपोजिट और हैंगशैंग में आज कारोबार नहीं हो रहा है।