नई दिल्ली। बजट के बाद शेयर बाजार में आज पहली बार कुछ रौनक दिखी है। बाजार में जो एकतरफा गिरावट हावी हो चुकी थी उससे आज छुटकारा मिला, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 330.45 प्वाइंट की तेजी के साथ 34413.16 के स्तर पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100.15 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10576.85 पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने आज 34634.35 और निफ्टी ने 10637.80 का ऊपरी स्तर छुआ।
बजट के बाद जिन सेक्टर इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी आज उन सेक्टर इंडेक्स में शानदार खरीदारी देखने को मिली है। सबसे ज्यादा खरीदारी फार्मा इंडेक्स में देखने को मिली है, इसके बाद रियलिटी, पीएसयू बैंक, मीडिया और ऑटो इंडेक्स में मजबूती दर्ज की गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कोई भी सेक्टर इंडेक्स ऐसा नहीं रहा जिसमें गिरावट दर्ज की गई हो।
शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर आज सबसे ज्यादा बढ़त सिप्ला के शेयरों में दर्ज की गई, कंपनी का शेयर 8.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 616 पर बंद हुआ। इसके बाद अंबूजा सीमेंट, सन फार्मा, इंफ्राटेल, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, डॉ रेड्डी, स्टेट बैंक, यूपीएल और इंफोसिस में ज्यादा बढ़त दर्ज की गई।