नई दिल्ली। बुधवार के कारोबार में शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत देखने को मिली है। प्रमुख इंडेक्स शुरुआती आधे घंटे में पिछले स्तरों के करीब ही बने रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स 73 अंक की बढ़त के साथ 50436 के स्तर पर खुला। जिसके बाद बाजार में सुस्ती देखने को मिली है।
कैसा रहा बाजार का कारोबार
निफ्टी पर पहले आधे घंटे के दौरान बैंकिंग. फार्मा और मेटल सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है। सुबह के 10 बजे के करीब मेटल और फार्मा सेक्टर में आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही थी। वहीं सरकारी बैंकों के इंडेक्स में करीब आधा फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी। इस दौरान बैकिंग और ऑटो सेक्टर में भी दबाव देखने को मिला। आज शुरुआती कारोबार में आईटी सेक्टर में करीब एक फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।
क्यों हैं बाजार में सुस्ती
विदेशी संकेतों और देश में कोरोना के बढ़ते मामलों से निवेशकों के लिए सेंटीमेंट्स पर असर देखने को मिला है। अमेरिकी बाजारों में बीते सत्र के दौरान कमजोरी देखने को मिली। वहीं एशियाई बाजार में आज के शुरुआती संकेत मिले जुले रहे। वहीं दूसरी तरफ देश में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। जिससे देश के कुछ हिस्सों में सीमित लॉकडाउन लगाया गया है। हालांकि निवेशकों को आशंका है कि अगर कोरोना मामले ऐसे ही बढ़ते रहे तो सरकार सख्त कदम उठा सकती है, जिसका रिकवरी पर बुरा असर देखने को मिलेगा।