नई दिल्ली। शेयर बाजार ने नए साल 2018 की शुरुआत बढ़त के साथ की है, शुरुआती करोबार में ही सेंसेक्स ने 34,090.26 के ऊपरी स्तर को छुआ है और फिलहाल 13.98 प्वाइंट की हल्की बढ़त के साथ 34,070.81 पर करोबार कर रहा है। निफ्टी की बात करें तो निफ्टी ने भी शुरुआती कारोबार में 10,535.50 के ऊपरी स्तर को छुआ है और फिलहाल 10,527.55 पर कारोबार कर रहा है।
शेयर बाजार में 2018 की शुरुआत में जिन सेक्टर इंडेक्स में ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है उनमें सबसे आगे रियलिटी, पीएसयू बैंक, फार्मा और मीडिया सेक्टर इंडेक्स हैं। आईटी इंडेक्स में साल के पहले दिन दबाव देखा जा रहा है। पहले दिन निफ्टी की कुल 50 कंपनियों में से 26 में बढ़त के साथ करोबार हो रहा है जबकि 24 कंपनियों के शेयरों में गिरावट है।
निफ्टी पर जिन कंपनियों में सबसे ज्यादा बढ़त है उनमें गेल, टाटा मोटर्स, भारत पेट्रोलियम, सन फार्मा, मारुति, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, लुपिन और टाटा स्टील आगे हैं। साल के पहले कारोबारी दिन जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट है उनमें सबसे आगे इंफ्राटेल, विप्रो, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और अल्ट्राटेक सीमेंट हैं।