नई दिल्ली। मंगलवार को सपाट कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार में आज बुधवार को कमजोरी के साथ शुरुआत हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स 200 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 33656 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी की बात करें तो वह भी 65 प्वाइंट घटकर 10361 पर ट्रेड हो रहा है।
बाजार में आज अधिकतर सेक्टर इंडेक्स में कमजोरी देखी जा रही है, आईडी और मीडिया इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। मंगलवार को सबसे ज्यादा बढ़ने वाले पीएसयू बैंक इंडेक्स में ही आज सबसे ज्यादा गिरावट है, पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 प्रतिशत से ज्यादा घटकर 2852 पर कारोबार कर रहा है।
शेयरों की बात करें तो निफ्टी की 50 में से 31 कंपनियों के शेयरों में गिरावट है जबककि सेंसेक्स की 30 में से 22 कंपनियां घटकर कारोबार कर रही हैं। निफ्टी पर सबसे ज्यादा घटने वाली कंपनियों में इंफ्राटेल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, अडानी पोर्ट्स, एसबीआई, भारत पेट्रोलियम, यश बैंक और हिंडाल्को के शेयर आगे हैं। बढ़ने वाली कंपनियों में टेक महिंद्रा, अंबूजा सीमेंट और एचसीएल टेक के शेयर आगे हैं।
इस बीच शेयर बाजार की नजर उत्तर प्रदेश और बिहार में हुए उपचुनाव नतीजों पर टिकी हुई है, नतीजों के शुरुआती रुझान में केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को कड़ी टक्कर मिल रही है, बाजार के जानकारों के मुताबिक अगर भारतीय जनता पार्टी की इन उपचुनावों में हार होती है तो इसका असर शेयर बाजार पर दिख सकता है।