नई दिल्ली। लगातार 6 दिन की गिरावट के बाद आज भारतीय शेयर बाजारों ने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी हरे निशान के साथ ट्रेड हो रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स 95.98 प्वाइंट की बढ़त के साथ 38114.29 और निफ्टी करीब 23 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11500 के ऊपर ट्रेड हो रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 38182.77 और निफ्टी ने 11519.95 का ऊपरी स्तर छुआ है।
शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में मीडिया और आईटी इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंक इंडेक्स में ज्यादा बढ़त देखी जा रही है।
शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर अल्ट्राटेक सीमेंट, गेल, इंफ्राटेल, कोल इंडिया, पावरग्रिड, लुपिन, एनटीपीसी, टाटा स्टील, कोटक बैंक और ग्रासिम में ज्यादा तेजी देखी जा रही है। घटने वाली कंपनियों में जी एंटरटेनमेंट, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और टीसीएस के शेयर हैं। डॉलर के मुकाबले रुपए में आई हल्की रिकवरी की वजह से आज आईटी कंपनियों के शेयरों पर दबाव देखा जा रहा है।