भारतीय शेयर बाजार के अच्छे दिन फिलहाल जारी हैं। सोमवार को 52000 अंकों का रिकॉर्ड स्तर देखने के बाद मंगलवार को भी बाजार में तेजी का रुख जारी रहा। आज सुबह के कारोबार में सेसेंक्स 310 अंक की मजबूती के साथ 52,464.75 के स्तर पर कामकाज कर रहा है। वहीं निफ्टी 88 अंक की बढ़त लेकर 15400 के पार निकल गया है। निफ्टी बैंक, मिडकैप रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहे है।
- पढ़ें- भारतीय कंपनी Detel ने पेश किया सस्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जबर्दस्त हैं खूबियां
- पढ़ें- शहर में भी लागू हो मनरेगा, मोदी सरकार को अर्थशास्त्री जयां द्रेज का सुझाव
वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच बड़े शेयर जैसे एचडीएफसी, कोटक बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बढ़त के चलते इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 300 से अधिक अंक पर पहुंच गया। शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 52,516.76 अंक छूने के बाद, बीएसई सूचकांक 322.33 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 52,476.46 पर कारोबार कर रहा था।
- पढ़ें- बीजेपी शासित इस राज्य में 5 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, शराब के दाम भी 25% घटे, आज रात से घटेंगी कीमतें
- पढ़ें- भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल
इसी तरह, एनएसई निफ्टी 108.40 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 15,423.10 पर रहा। इसने शुरुआती कारोबार में 15,431.75 का रिकॉर्ड छुआ। सेंसेक्स में ओएनजीसी 4 फीसदी की बढ़त के साथ इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, पावरग्रिड, एसबीआई और टेक महिंद्रा में शीर्ष स्थान पर रही। दूसरी ओर, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और नेस्ले इंडिया पिछड़ गए थे। पिछले सत्र में, सेंसेक्स 609.83 अंक या 1.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,154.13 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 151.40 अंक या 1 प्रतिशत बढ़कर 15,314.70 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।