नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार आज हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्री के नतीजों का इंतजार कर रहा है। इससे पहले आज बाजार में जोरदार देती देखने को मिल रही है। शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ खुले। निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई से कुछ अंक ही दूर है। फिलहाल (सुबह 10.50 बजे) बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 231 अंक ऊपर 32413 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 68 अंक ऊपर 10164 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
आज सबसे तेजी से बढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा टेलिसर्विसेज के साथ मर्जर की खबर के बाद एयरटेल का शेयर आज सबसे ऊपर है। इसमें 6.62 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। इसके अलावा एनसीएल इंडिया, कैन फाइनेंस और आइडिया के शेयर भी 4 फीसदी से ज्यादा ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं पीसी ज्वैलर्स का शेयर भी 4 फीसदी के करीब है।
वहीं करेंसी बाजार की बात करें तो शुक्रवार को रुपए की शानदार शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की मजबूती के साथ 64.95 के स्तर पर खुला। कल बंद हुए बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे बढ़कर 65.8 पर बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की मामूली बढ़त के साथ 65.13 के स्तर पर खुला था। वहीं, बुधवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे बढ़कर 65.14 के स्तर पर बंद हुआ था।