Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बीएसई सेंसेक्स ने लगाया 689 अंक का गोता, निफ्टी लुढ़ककर 10,754 अंक पर हुआ बंद

बीएसई सेंसेक्स ने लगाया 689 अंक का गोता, निफ्टी लुढ़ककर 10,754 अंक पर हुआ बंद

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में कमजोरी हावी होती दिख रही है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 21, 2018 16:03 IST
Stock Market- India TV Paisa

Stock Market

मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी करने से वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के साथ ही साथ पिछले 7 दिनों से लगातार तेजी के बाद मुनाफा वसूली शुरू होने से सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार का सेसेंक्‍स 650 अंक से ज्‍यादा टूट गया। बीएसई सेंसेक्स 689.60 अंक का गोता लगाकर 35,742.07 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 197.70 अंक लुढ़ककर 10,754 अंक पर बंद हुआ।

दोपहर 3:09 बजे सेंसेक्‍स 668 अंक कमजोर होकर 35,763 अंक के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 196 अंक की गिरावट के साथ 10,755 अंक पर कारोबार कर रहा था।   

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। 3 बजे के आसपास बीएसई सेंसेक्‍स 600 अंक तक टूट गया। वहीं एनएसई निफ्टी भी 181 अंक कमजोर होकर 10770 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था।

हालांकि आज बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स 17 अंकों की मजबूती के साथ खुला। लेकिन थोड़ी देर में ही बाजार में तेज गिरावट देखी गई। फिलहाल (सुबह 10.10 बजे) सेंसेक्‍स 182 अंकों की गिरावट के साथ 36249 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 58 अंकों की कमजोरी के साथ 10893 पर कारोबार कर रहा है। 

सेक्‍टर की बात करें तो आज रियल्‍टी एनर्जी और ऑइल एंड गैस सेक्‍टर में खासी कमजोरी दिख रही है। बीएसई आईटी इंडेक्‍स 1.03 फीसदी टूट चुका है। वहीं आईल एंड गैस करीब 0.35 फीसदी टूट चुका है। दूसरी ओर टेलिकाम सेक्‍टर करीब 1 फीसदी बढ़त दिखा रहा है और ऑटो सेक्‍टर में 0.22 तेजी दिखा रहा है। 

रुपए में हल्की कमजोरी 

शुक्रवार को रुपए में भी हल्की कमजोरी से शुरुआत हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपए में 2 पैसे की कमजोरी देखने को मिली है। गुरुवार को रुपया 69.70 पर बंद हुआ था। उसके मुकाबले आज रुपया 69.72/$ पर खुला।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement