मुंबई। नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 400 अंक से अधिक टूट गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 403.16 अंक या 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 48,758.65 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 112.80 अंक या 0.76 प्रतिशत गिरकर 14,737.95 पर आ गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट एचडीएफसी में हुई। इसके अलावा एमएंडएम, एचयूएल, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक लाल निशान वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर पावरग्रिड, एनटीपीसी, एलएंडटी, एसबीआई और ओएनजीसी में तेजी देखने को मिली। पिछले सत्र में सेंसेक्स 340.60 अंक या 0.69 प्रतिशत गिरकर 49,161.81 पर और निफ्टी 91.60 अंक या 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,850.75 पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.30 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
सेबी ने लाभांश वितरण नीति अनिवार्य की
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कंपनी संचालन व्यवहारों और सूचनाओं के खुलासे की व्यवस्था को मजबूत करने उद्देश्य से कुछ नये नियम अधिसूचित किये हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि शीर्ष 1,000 सूचीबद्ध कंपनियों को अनिवार्य रूप से अपनी लाभांश वितरण नीति बनानी होगी। सेबी द्वारा पांच मई को जारी अधिसूचना में उसने प्रयोज्यता, संविधान और जोखिम प्रबंधन समिति की भूमिका और सार्वजनिक शेयरधारक के रूप में एक प्रमोटर के पुन: वर्गीकरण को आसान बनाने के लिए नई नीति तैयार की है। उसने विश्लेषक और निवेशक की बैठकों की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है। यह रिकार्डिंग कंपनी को अगले कारोबारी दिवस अथवा 24 घंटे के भीतर शेयर बाजारों को भी उपलब्ध करानी होगी। उसने व्यावसायिक जिम्मेदारी और निरंतरता रिपोर्ट के बारे में भी नियम अधिसूचित किये है।