मुम्बई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच आज गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी मामूली तेजी के साथ खुला। बिकवाली के दबाव के बावजूद शेयर बाजार के दिग्गज इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसबीआई में बढ़त के साथ खुले। 30 शेयरों वाला बीएसई इंडेक्स 61.08 अंक या 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 51,764.91 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 18.20 अंक या 0.12 प्रतिशत बढ़कर 15,227.10 पर पहुंच गया।
- पढ़ें- बीजेपी शासित इस राज्य में 5 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, शराब के दाम भी 25% घटे, आज रात से घटेंगी कीमतें
- पढ़ें- भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल
सेंसेक्स में ओएनजीसी टॉप गेनर रहा, जो 3 प्रतिशत के आसपास चढ़ चुका हैं। इसके बाद टेक महिंद्रा, एसबीआई, इंफोसिस, एचसीएल टेक और एशियन पेंट्स का स्थान रहा। दूसरी तरफ, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक बैंक पिछड़ गए।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 400.34 अंक या 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,703.83 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 104.55 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,208.90 पर बंद हुआ था।
- पढ़ें- दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्राइज लिस्ट, जानिए कितने में मिलेगी कार और बाइक
- पढ़ें- यहां FASTAG है बेकार! इस एप के बिना नहीं मिलेगी Yamuna Expressway पर एंट्री
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार को मजबूती प्रदान की। उन्होंने बुधवार को एक्सचेंज डेटा के अनुसार 1,008.20 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। रिलायंस सिक्योरिटीज में बिनोद मोदी हेड-स्ट्रेटजी के अनुसार, घरेलू इक्विटी फिलहाल मामूली सकारात्मक दिख रही है। “वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही की कमाई काफी उत्साहजनक रही है और बड़ी संख्या में कंपनियां शीर्ष आमदनी के अनुमान में सफल रहीं। केंद्रीय बजट में अनुकूल घोषणाओं के बाद कॉर्पोरेट आय को बनाए रखने की बढ़ती सोच के साथ निवेशकों का भरपूर समर्थन मिला।”