नई दिल्ली। पिछले कई सत्रों में गिरावट देखने के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की। आज बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखी गई। आज सेंसेक्स 177 अंक की मजबूती के साथ 34,652 पर खुला। वहीं निफ्टी भी 42 अंक की बढ़ोतरी के साथ 10,390 के स्तर पर खुला। हालांकि बाद में बिकवाली का दबाव हावी हुआ। फिलहाल (सुबह 9.50 बजे) सेंसेक्स 40 अंकों की तेजी के साथ 34514 पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 14 अंकों की तेजी के साथ 10362 पर ट्रेड कर रहा है।
आजा बाजार में तेजी दिखाने वाले शेयरों में सबसे आगे बलरामपुर चीनी का शेयर है। यह शेयर 5 फीसदी की तेजी दिखा रहा है।वहीं क्वालिटी, जेएम फाइनेंशियल, डीबी कॉर्प, आईआईएफएल के शेयर 4 फीसदी तक उछल गए हैं। सेक्टर इंडेक्स की बात करें तो टेलिकॉम और ऑटो शेयरों को छोड़ दें तो सभी सेक्टर हरे निशान पर हैं।
एशियाई बाजारों में कमजोरी
मंगलवार को एशियाई बाजारों में दिख रही है। जापान का बाजार निक्केई 219 अंक की कमजोरी के साथ 23,565 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 25 अंक बढ़कर 26,227 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 10378 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सोमवार के कारोबार में डाओ जोंस 40 अंक की बढ़त के साथ 26,487 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 52 अंक टूटकर 7,736 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.04 फीसदी गिरकर 2,884 के स्तर पर बंद हुआ
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्शन