नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। बाजार इस समय रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 34,175.21 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर, निफ्टी 10,555.10 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा।SBI शुक्रवार को सेंसेक्स 52 अंकों की तेजी के साथ 34021 अंकों के साथ खुला, वहीं निफ्टी भी 29 अंकों की तेजी के साथ 10534 पर खुला। फिलहाल (सुबह 11.45 बजे) बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 112 अंकों की तेजी के साथ 34081 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27 अंकों की तेजी के साथ 10532 पर ट्रेड कर रहा है। फिलहाल आईटी सेक्टर को छोड़ कर दूसरे सभी सेक्टर में तेजी का रुख दिखाई दे रहा है।
आज के कारोबार में सबसे तेजी से बढ़ने वाले शेयरों पर गौर करें तो आज आइडिया सेल्युलर का शेयर सबसे तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। यह कल बंद हुए स्तर से 7.27 फीसदी तेजी पर है। इसके अलावा वेलस्पन और एडवांस एंजाइम का शेयर 5 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं इंडियन ओवरसीज बैंक और आरकॉम का शेयर 4 फीसदी तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है।
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन रुपए की मजबूत शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे बढ़कर 63.35 के स्तर पर खुला। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में जोरदार तेजी आई है और रुपया पिछले ढाई साल के ऊपरी स्तर पर चला गया। डॉलर में नरमी से रुपए को सपोर्ट मिला। डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे बढ़कर 63.40 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे घटकर 63.59 के स्तर पर खुला था।