Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बाजार ने दिखाई मजबूत रिकवरी, सेंसेक्‍स 78 प्‍वाइंट चढ़कर खुला, निफ्टी में भी तेजी

बाजार ने दिखाई मजबूत रिकवरी, सेंसेक्‍स 78 प्‍वाइंट चढ़कर खुला, निफ्टी में भी तेजी

बुधवार को जोरदार गिरावट के साथ बंद होने के बाद गुरुवार शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला। बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में आज अच्छी तेजी देखी जा रही है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 30, 2019 11:20 IST
Stock Market - India TV Paisa

Stock Market 

बुधवार को जोरदार गिरावट के साथ बंद होने के बाद गुरुवार शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला। बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्‍स में आज अच्‍छी तेजी देखी जा रही है। गुरुवार को सेंसेक्‍स 78.23 प्वाइंट की बढ़त के साथ 39,580.28 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी भी 4.2 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,865.30 के स्तर पर खुला। बुधवार को सेंसेक्स 247.68 प्वाइंट गिरकर 39,502.05 और निफ्टी 67.65 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,861.10 के स्तर पर बंद हुआ था।

सेंसेक्‍स फिलहाल ( 11.10 बजे) 228 अंकों की तेजी के साथ 39,730.82 पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 59.25 अंकों की तेजी के साथ 11990 पर कारोबार कर रहा है। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बजाज ऑटो, बीपीसीएल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, टीसीएस, कोल इंडिया, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, गेल, यूपीएल, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, टाटा मोटर्स, विप्रो, बजाज फाइनेंस और ब्रिटानिया में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया। वहीं हिंडाल्को, महिंद्रा एंड महिंद्रा, वेदांता, ग्रासिम, सिप्ला, सन फार्मा, भारती इंफ्राटेल, मारुति सुजूकी, जी इंटरटेनमेंट, हीरो मोटोकॉर्प में कमजोरी के साथ कारोबार चल रहा है। 

रुपया 12 पैसे मजबूत 

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 69.71 पर रहा। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रहने का लाभ रुपये को मिला है। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और विदेशी निवेशकों की निकासी का भी असर पड़ा है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर रुपया 69.76 प्रति डॉलर के मजबूत रुख के साथ खुला और जल्द ही इसमें 12 पैसे का सुधार देखा गया। यह डॉलर के मुकाबले 69.71 पर चल रहा है। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.83 पर बंद हुआ था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement