मुंबई। नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बैंकिंग तथा वित्तीय शेयरों में बिकवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 अंक से अधिक टूट गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 281.86 अंक या 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 51,042.83 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 87.25 अंक या 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,031.70 पर था।
- पढ़ें- दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्राइज लिस्ट, जानिए कितने में मिलेगी कार और बाइक
- पढ़ें- यहां FASTAG है बेकार! इस एप के बिना नहीं मिलेगी Yamuna Expressway पर एंट्री
सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की गिरावट पावरग्रिड में हुई। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, मारुति, बजाज फाइनेंस और एसबीआई भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एलएंडटी, एमएंडएम और एचसीएल टेक में बढ़त देखने को मिली। पिछले सत्र में सेंसेक्स 379.14 अंक या 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,324.69 पर और निफ्टी 89.95 अंक या 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,118.95 पर बंद हुआ।
- पढ़ें- भारतीय कंपनी Detel ने पेश किया सस्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जबर्दस्त हैं खूबियां
- पढ़ें- शहर में भी लागू हो मनरेगा, मोदी सरकार को अर्थशास्त्री जयां द्रेज का सुझाव
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को सकल आधार पर 903.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62.88 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर था।