नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार के लिए नए वित्त वर्ष 2019-20 की शुरुआत नए रिकॉर्ड के साथ हुई है। नए वित्तवर्ष 2019-20 के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 39000 के पार हो गया है और इसमें 300 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है, सेंसेक्स ने 39028.67 की ऊंचाई को छुआ जो अबतक का इसका सबसे ऊपरी स्तर है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की बात करें तो वह भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है, हालांकि निफ्टी अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से थोड़ा दूर है, फिलहाल निफ्टी 81 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11705 पर कारोबार कर रहा है।
शेयर बाजार में आज सभी सेक्टर इंडेक्स में मजबूती देखी जा रही है, मेटल, पीएसयू बैंक, आईटी और ऑटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी है। ऑटो कंपनियों के वित्त वर्ष 2018-19 के बिक्री आंकड़े आना शुरू हो गए हैं और 2018-19 बिक्री के लिहाज से अच्छा साल रहा है और यही वजह है कि ऑटो कंपनियों के शेयरों में मजबूती देखी जा रही है।
सेंसेक्स की 30 में से 23 और निफ्टी की 50 में से 35 कंपनियों के शेयरों में मजबूती बनी हुई है। निफ्टी पर बढ़ने वाली कंपनियों में सबसे आगे हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, वेदांत, टाटा स्टील, गेल, विप्रो, लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, मारुति, महिंद्रा और एचलीएल टेक के शेयर हैं।