नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार ने आज मजबूत शुरुआत दी। सेंसेक्स आज 129 अंकों की मजबूती के साथ 36,453 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी भी 31 अंक की तेजी के साथ 11,008 के स्तर खुला। लेकिन शुरुआती आधे घंटे में ही शेयर बाजार में अचानक तेज गिरावट आ गई। एक समय बाजार 50 अंक टूट गया था। फिलहाल (सुबह 10.06 बजे) बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 49 अंकों की गिरावट के साथ 36275 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक का निफ्टी भी 32 अंकों की गिरावट के साथ 10945 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
आज बाजार में सबसे खराब हालात इन्फीबीम की है। इस कंपनी का शेयर आज 53 फीसदी टूट गया है। इसके अलावा यस बैंक, पीसी ज्वैलर्स, केपीआईटी जैसे शेयर 7 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं। वहीं दीवान हाउसिंग के शेयर भी 7 फीसदी के करीब टूटा है। इस गिरावट के बीच भी वक्रांगी और केईआई के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी बनाए हुए हैं। कैन फाइनेंस, बजाज इलेक्ट्रिकल के शेयर भी 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा रहे है।
रुपया 10 पैसे बढ़कर 72.49/$ पर खुला
सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को रुपए की मजबूत शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 72.49 के स्तर पर खुला। वहीं गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की बढ़त के साथ 72.59 के स्तर पर बंद हुआ था।