मुंबई। वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक टूटा गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 104.99 अंक या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 52,664.74 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 31.80 अंक या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 15,780.55 पर आ गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की गिरावट मारुति में हुई। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील भी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल रहे। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एलएंडटी, एचसीएल टेक और सन फार्मा हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 397.04 अंक या 0.76 प्रतिशत बढ़कर 52,769.73 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 119.75 अंक या 0.76 प्रतिशत बढ़कर 15,812.35 पर बंद हुआ। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 76.25 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
राघव बहल, रितु कपूर ने सेबी को दिए 61 लाख रुपये
राघव बहल और रितु कपूर ने पीएमसी फिनकॉर्प लिमिटेड के शेयरों में कथित रूप से फर्जीवाड़े के एक मामले को खत्म करने के लिए बाजार नियामक सेबी को लगभग 61 लाख रुपये का भुगतान किया है। इस मामले में आरोप लगाया गया था कि बहल और कपूर ने अन्य संबंद्ध संस्थाओं के साथ व्यापार करके व्यापार की एक भ्रामक स्थिति बनाई और पीएमसी फिनकॉर्प के शेयरों की कीमत में हेरफेर किया। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मंगलवार को पारित एक निपटान आदेश में यह बात कही।
पढ़ें- LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ
पढ़ें- खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम
पढ़ें- हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े
पढ़ें- किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर
पढ़ें- Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म