Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी भी बढ़त पर

वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी भी बढ़त पर

वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी लौटी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 26, 2021 12:32 IST
वैश्विक संकेतों से...- India TV Paisa
Photo:AP

वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी भी बढ़त पर 

मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी लौटी। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 49,000 के उपर तक उछला और निफ्टी भी 150 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 14,500 के उपर तक चढ़ा। सेंसेक्स सुबह 9.31 बजे बीते सत्र से 485.04 अंकों यानी एक फीसदी की तेजी के साथ 48,925.16 पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले 49,044 तक उछला। वहीं, निफ्टी पिछले सत्र से 153.60 अंकों यानी 1.07 फीसदी की तेजी के साथ 14,478.50 पर बना हुआ था।

पढें-  Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म

पढें-  बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान

हालांकि बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 529.13 अंकों की बढ़त के साथ 48,969.25 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,044.44 तक चढ़ा जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 48,772.30 रहा।

पढें-  SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 181.40 अंकों की बढ़त के साथ 14,506.30 पर खुला और 14,507.35 तक चढ़ा जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,432.35 रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement