Friday, January 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार में 'दशहरे' से पहले मनी 'दिवाली', सेंसेक्स पहली बार 61000 के पार

शेयर बाजार में 'दशहरे' से पहले मनी 'दिवाली', सेंसेक्स पहली बार 61000 के पार

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बुधवार को बाजार बंद होने के समय 17 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े के पार निकल गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : October 14, 2021 10:26 IST
शेयर बाजार में 'दशहरे'...
Photo:AP

शेयर बाजार में 'दशहरे' से पहले मनी 'दिवाली', सेंसेक्स पहली बार 61000 के पार खुला

दिवाली से पहले शेयर बाजार में त्योहार जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों ने नया रेकॉर्ड बना ​दिया है। सेंसेक्स पहली बार 61000 के आंकड़े को पार जा कर खुला है। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 61,159.48 के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने के बाद खबर लिखे जाने तक 356.73 अंक या 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 61,093.78 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 119.75 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 18,281.50 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

कल आए नतीजों के बाद आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) और इन्फोसिस (Infosys) में सबसे ज्यादा रही। शुरुआती कारोबार में विप्रो के शेयर 5 फीसदी और इन्फोसिस में 3 फीसदी तेजी आई। आईटी कंपनियों इन्फोसिस (Infosys), विप्रो (Wipro) और माइंडट्री (Mindtree) ने बुधवार को सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा की जो अनुमान से कहीं ज्यादा बेहतर रहे हैं। इन्फोसिस को सितंबर तिमाही में 5,421 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इस दौरान माइंडट्री की मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले 16.2 फीसदी बढ़कर 399 करोड़ रुपये पहुंच गया। विप्रो का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 17 फीसदी बढ़ा है। 

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त एलएडंटी में हुई। इसके अलावा इंफोसिस, एसबीआई, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति, आईटीसी और टाइटन भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एचसीएल टेक, टीसीएस, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस में गिरावट हुई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 452.74 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 60,737.05 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में लगातार पांचवें बढ़त देखी गई। निफ्टी 169.80 अंक या 0.94 प्रतिशत बढ़कर 18,161.75 पर बंद हुआ था।

दूसरी ओर डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत होकर  75.27 के स्तर पर खुला है। वहीं कल यानी बुधवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 75.37 के स्तर पर बंद हुआ था।

RIL 17 लाख करोड़ रुपये के पार हुई

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बुधवार को बाजार बंद होने के समय 17 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े के पार निकल गया। बीएसई में कंपनी का शेयर 1.02 प्रतिशत के लाभ से 2,695.90 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 1.90 प्रतिशत के लाभ से 2,719.50 रुपये तक गया था। एनएसई में कंपनी का शेयर एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,694.95 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 17,09,050.47 करोड़ रुपये हो गया। इससे पहले 27 सितंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 16 लाख करोड़ रुपये के पार निकला था। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के शेयर में इस साल अबतक 35.83 प्रतिशत का उछाल आया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement