नई दिल्ली। एशियाई बाजारों में कमजोरी का असर आज भारतीय बाजार पर भी दिखाई दे रहा है। आज बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में कमजोरी देखी गई। मंगलवार को सेंसेक्स 175 प्वाइंट्स टूटकर 33,959.04 पर खुला। वहीं निफ्टी भी 62 अंकों की गिरावट के साथ 10,182.85 पर खुला। इसके बाद इसमें लगातार लाल निशान में कारोबार होता रहा, लेकिन अचानक पौने दो बजे के करीब आजार में गिरावट गहरा गई और बीएसई सेंसेक्स 338 अंक गिरकर 33,795 पर कारोबार करता हुआ दिखाई पड़ा। वहीं एनएसई निफ्टी भी 128 अंक की गिरावट के साथ 10,116 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
एशियाई बाजारों में कमजोरी
मंगलवार को जापान समेत सभी एशियाई बाजारों में जोरदार गिरावट देखने को मिली। सबसे ज्यादा कोमजोरी जापान का निक्केई देखने को मिल रही है। निक्केई 494 अंक की भारी गिरावट के साथ 22,120.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हांग कांग के हैंग-सेंग में 462 अंक की कमजोरी देखने को मिली है। यह 25,690 पर कारोबार कर रहा है। वहीं शंघाई कंपोजिट 28 अंक की गिरावट के साथ 2,626.12 पर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार में रुपया 23 पैसे कमजोर
शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 23 पैसे टूटकर 73.79 पर खुला। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से भारतीय मुद्रा कमजोर पड़ी है। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे कमजोर रहकर 73.56 पर बंद हुआ था।