Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी चढ़े, एसबीआई, एचडीएफसी के शेयरों में तेजी

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी चढ़े, एसबीआई, एचडीएफसी के शेयरों में तेजी

एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी देखी गई।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: June 09, 2021 10:54 IST
शुरुआती कारोबार में...- India TV Paisa
Photo:AP

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी चढ़े, एसबीआई, एचडीएफसी के शेयरों में तेजी 

मुंबई। विदेशी कोषों की जोरदार आवक के बीच एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी देखी गई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 80.72 अंक या 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 52,356.29 पर था। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 26.45 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 15,766.55 पर पहुंच गया। 

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त ओएनजीसी में हुई। इसके अलावा एसबीआई, सन फार्मा, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज और बजाज फिनसर्व भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, बजाज ऑटो और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट हुई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 52.94 अंक या 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 52,275.57 पर और निफ्टी 11.55 अंक या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 15,740.10 पर बंद हुआ था। 

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 1,422.71 करोड़ के शेयर खरीदे। इसबीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.65 फीसदी बढ़कर 72.69 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

पढें-  LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

पढें-  खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

पढें-  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

पढें-  Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement