Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, खुलते ही 140 अंक गिरा सेंसेक्स

शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, खुलते ही 140 अंक गिरा सेंसेक्स

बजट के बाद से शेयर बाजार में जारी तेजी गुरुवार को थम गई। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कारोबारी सत्र की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 04, 2021 10:50 IST
Stock Market
Photo:AP

Stock Market

बजट के बाद से शेयर बाजार में जारी तेजी गुरुवार को थम गई। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कारोबारी सत्र की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 140 अंक से अधिक की गिरावट आई और इस दौरान सूचकांक में भारी वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचडीएफसी में बिक्री का दबाव देखने को मिला। 

पढ़ें- अब गैर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी आएगा आधार OTP, UIDAI ने बताई पूरी प्रक्रिया

पढ़ें- बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना हुआ बेहद आसान, ये रहा पूरा प्रोसेस

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 140.79 अंक या 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 50,114.96 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 31.30 अंक या 0.21 प्रतिशत फिसलकर 14,758.65 पर था। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 2.5 प्रतिशत की गिरावट इंडसइंड बैंक में हुई, जबकि एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, एलएंडटी और एचसीएल टेक भी लाल निशान में थे। 

पढ़ें- Video: गली का कुत्ता बब्बर शेरों पर पड़ गया भारी? वन सेवा अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

पढ़ें- ये वीडियो देखकर थम जाएंगी सांसे, चलती ट्रेन से गिरकर मौत के मुंह में समा रही थी महिला और फिर...

दूसरी ओर ओएनजीसी, एमएंडएम, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, मारुति, आईटीसी और बजाज फाइनेंस में तेजी देखने को मिली। पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 458.03 अंक या 0.92 प्रतिशत बढ़कर 50,255.75 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 142.10 अंक या 0.97 प्रतिशत बढ़कर 14,789.95 पर बंद हुआ। 

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 2,520.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.89 फीसदी बढ़कर 58.98 डॉलर प्रति बैरल पर था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement