Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी 10,450 अंक के करीब

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी 10,450 अंक के करीब

रुपये में सुधार और घरेलू संस्थागत निवेशकों की निरंतर लिवाली के बीच बैंकिंग, धातु एवं वाहन कंपनियों के शेयर में तेजी से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 200 अंक चढ़ गया।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : October 10, 2018 11:42 IST
Stock Market

Stock Market

मुंबई। रुपये में सुधार और घरेलू संस्थागत निवेशकों की निरंतर लिवाली से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 200 अंक चढ़ गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयर पर आधारित इंडेक्‍स 220.38 अंक यानी 0.64 प्रतिशत बढ़कर 34,519.85 अंक पर पहुंच गया। मंगलवार के कारोबारी दिन में सेंसेक्स 175 अंक गिरा था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 45.55 अंक यानी 0.43 प्रतिशत बढ़कर 10,346.60 अंक पर पहुंच गया।

फिलहाल (सुबह 11.35 बजे) बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 455 अंकों की तेजी के साथ 34754 अंकों पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी 147 अंकों की तेजी के साथ 10448 अंकों पर कारोबार कर रहा है। इस समय एचईजी का शेयर 20 फीसदी ऊपर है। वहीं दीवान हाउसिंग का शेयर 16 फीसदी की तेजी दिखा रहा है।

बाजार में इस तेजी का अहम कारण रुपए की मजबूती को माना जा रहा है। अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 23 पैसे सुधर कर 74.16 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की निरतंर लिवाली के साथ-साथ खुदरा निवेशकों की चुनिंदा शेयरों में खरीद से घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली।

इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के वित्तीय प्रणाली में 12,000 करोड़ रुपये डालने के फैसले से भी बाजार को समर्थन मिला। तात्कालिक आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,526 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 1,242 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement