Friday, September 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शुरुआती तेजी के बाद लुढ़का शेयर बाजार, जानिए मार्केट का ताजा हाल

शुरुआती तेजी के बाद लुढ़का शेयर बाजार, जानिए मार्केट का ताजा हाल

बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 200 से अधिक अंक चढ़ गया। इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी तथा आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में लिवाली तथा सकारात्मक वैश्विक रुख से बाजार में तेजी आई।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: June 18, 2021 11:39 IST
शुरुआती तेजी के बाद...- India TV Paisa

शुरुआती तेजी के बाद लुढ़का शेयर बाजार, जानिए मार्केट का ताजा हाल

मुंबई। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 200 से अधिक अंक चढ़ गया। लेकिन शुरुआती तेजी के बाद शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। इस समय BSE 416.69 अंकों की गिरावट के साथ 51,906.64पर कारोबार कर रहा है। वहीं NSE 143.35 अंकों की गिरावट के साथ 15,548.05 अंकों पर है। इससे पहले आज सुबह इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी तथा आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में लिवाली तथा सकारात्मक वैश्विक रुख से बाजार में तेजी आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 220.53 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,543.86 अंक पर पहुंचगया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 53.70 अंक या 0.34 प्रतिशत के लाभ से 15,745.10 अंक पर कारोबार कर रहा था। 

सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर सबसे अधिक दो प्रतिशत टूट गया। पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, एलएंडटी, एनटीपीसी तथा टाइटन के शेयरों में भी गिरावट आई। वहीं दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, सनफार्मा, एचसीएल टेक, इन्फोसिस और डॉ रेड्डीज के शेयर लाभ में थे।

रुपया शुरुआती कारोबार में 15 पैसे टूटा

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 15 पैसे टूटकर 74.23 प्रति डॉलर पर आ गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सख्त रुख के बयान के बीच डॉलर में मजबूती से रुपये में गिरावट आई। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों के सुस्त रुख से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.10 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद और टूटकर 74.23 प्रति डॉलर पर आ गया। यह इसके पिछले बंद स्तर से 15 पैसे की गिरावट है। बृहस्पतिवार को रुपया 74.08 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत के नुकसान से 91.87 पर आ गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement