Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Stock Market LIVE: हफ्ते के ​आखिरी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, 1500 अंक गिरा सेंसेक्स

Stock Market LIVE: हफ्ते के ​आखिरी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, 1500 अंक गिरा सेंसेक्स

भारतीय शेयर बाजार की शुक्रवार के दिन बेहद खराब शुरुआत हुई। सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 26, 2021 11:32 IST
भारतीय शेयर बाजार की...
Photo:AP

भारतीय शेयर बाजार की शुक्रवार के दिन बेहद खराब शुरुआत हुई

भारतीय शेयर बाजार की शुक्रवार के दिन बेहद खराब शुरुआत हुई। सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज सुबह 783 अंकों की गिरावट के साथ 50256 के स्तर पर खुला। वहीं में भी निफ्टी 209 अंकों की गिरावट देखी गई। और यह सूचकांक 14888 पर खुला। बाजार खुलते ही गिरावट और गहरी होती गई। बाद में सेंसेक्स में 1500 अंकों से ज्यादा गिरावट आई। सुबह के 10.00 बजे सेंसेक्स 791.90अंकों की गिरावट के साथ 50,247.41 के स्तर पर और निफ्टी 221 अंकों की गिरावट के साथ 14,875.45 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

इस समय टॉप-30 में 25 शेयर लाल निशान में और पांच शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया और हिंदुस्तान यूनीलिवर के शेयर इस समय बढ़त के साथ और बैंकिंग शेयरों में भारी गिरावट दिख रही है। इंडिसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर अभी टॉप लूजर्स हैं।

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक में सर्वाधिक तीन प्रतिशत की गिरावट रही। इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एमएंडएम, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा के शेयरों में भी गिरावट रही। दूसरी ओर, नेस्ले इंडिया, मारुति सुजुकी, एचयूएल और भारती एयरटेल के शेयर बढ़त में रहे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 257.62 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,039.1 अंक पर और निफ्टी 115.35 अंक यानी 0.77 प्रतिशत चढ़कर 15,097.35 अंक पर बंद हुआ था।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बने हुए हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को 188.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्की दोपहर के कारोबार में ठीक-ठाक गिरावट में था। इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.70 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement