Friday, January 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. कमजोर विदेशी संकेतों से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, निफ्टी 16500 से नीचे पहुंचा

कमजोर विदेशी संकेतों से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, निफ्टी 16500 से नीचे पहुंचा

निफ्टी पहले एक घंटे में 16500 के स्तर से नीचे पहुंच गया। वहीं इस दौरान आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : August 16, 2021 10:15 IST
शेयर बाजार में...
Photo:PTI

शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में कमजोर विदेशी संकेतों का असर देखने को मिला है, बाजार में आज की शुरुआत के दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पहले घंटे के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में अधिकांश वक्त गिरावट देखने को मिली। निफ्टी पहले एक घंटे में 16500 के स्तर से नीचे पहुंच गया। वहीं इस दौरान आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। 

कैसा रहा आज का शुरुआती कारोबार

आज के कारोबार में सेंसेक्स की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी और वो पिछले बंद स्तर 55,437.29 के मुकाबले  55,479.74 पर खुला। हालांकि विदेशी संकेतों की वजह से पहले घंटे में ही इंडेक्स लाल निशान में पहुंच गया। इस दौरान सेंसेक्स का उच्चतम स्तर 55,514.00 और निचला स्तर 55,281.02 रहा है। इस दौरान मुख्य इंडेक्स को टीसीएस और एचडीएफसी बैंक से सहारा मिल रहा है। हालांकि हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट से इंडेक्स में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। विदेशी संकेतों में चीन के फैक्ट्री आउटपुट और रिटेल सेल्स धीमी हुई है. जो कि अनुमानों से नीचे है। इससे सेंटीमेंट्स कुछ कमजोर हुए हैं।   

देवयानी इंटरनेशनल 56 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट
नई लिस्ट हुई कंपनियों ने लोगों की जमकर कमाई कराना जारी रखा है। आज केएफसी, पिज्जा हट को ऑपरेट करने वाली देवयानी इंटरनेशनल की शानदार लिस्टिंग हुई है।  इश्यू  56 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है। यानि 90 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले लिस्टिंग 140.9 के स्तर पर हुई है। 1838 करोड़ रुपये का इश्यू 116 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इश्यू का क्यूआईपी हिस्सा 95.25 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर का हिस्सा 213.06 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं रिटेल हिस्सा 39 गुना सब्सक्राइब हुआ था। 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement