नई दिल्ली। मार्च में ऑटो कंपनियों के शानदार नतीजों की वजह से इस सेक्टर के शेयरों में आई खरीदारी और बैंक शेयरों के प्रति निवेशकों के बढ़े आकर्षण की वजह से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर से मजबूती के साथ बंद हुए हैं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 115.27 प्वाइंट की तेजी के साथ 33370.63 पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33.20 प्वाइंट बढ़कर 10245 पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में आज सबसे ज्यादा बढ़त पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया और ऑटो सेक्टर इंडेक्स में देखने को मिली है। निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाली कंपनियों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, यश बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर रहे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट की वजह से आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में भी खरीदारी लौटी है।
इस बीच शेयर बाजार की नजर अब तिमाही नतीजों पर टिकी हुई है, अगले हफ्ते से कई बड़ी कंपनियों के मार्च तिमाही नतीजे आना शुरू हो जाएंगे और, बाजार की आगे की चाल मार्च तिमाही नतीजों पर निर्भर करेगी।