नई दिल्ली। मंगलवार को शेयर बाजार में नरमी के बाद बुधवार को एक बार फिर से मजबूती के साथ शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 57 प्वाइंट की तेजी के साथ 33,675 के ऊपर कारोबार कर रहा है, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 33,690.92 का ऊपरी स्तर छुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की बात करें तो वह भी करीब 20 प्वाइंट की तेजी के साथ 10,390 पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी की 50 में से 39 कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखी जा रही है जबकि 11 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ ट्रेड हो रहे हैं। शुरुआती करोबार में बढ़ने वाली कंपनियों में सबसे आगे कोल इंडिया, जी एंटरटेनमेंट, एनटीपीसी, सिप्ला, ओएनजीसी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर हैं। जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट है उनमें एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, एक्सिज बैंक, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स आगे हैं।
बाजार की नजर गुरुवार को आने वाले दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ों पर टिकी हुई है, ज्यादातर एजेंसियां दूसरी तिमाही में जीडीपी में सुधार की उम्मीद जता रही हैं, अगर जीडीपी में सुधार होता है तो शेयर बाजार नई ऊंचाई तक पहुंच सकता है।