नई दिल्ली। शेयर बाजारों में बुधवार को उठापटक के बाद एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 144.52 प्वाइंट की गिरावट के साथ 34155.95 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 38.85 प्वाइंट घटकर 10500.90 के स्तर पर बंद हुआ। रियलिटी इंडेक्स को छोड़ बुधवार को सभी सेक्टर इंडेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली।
सबसे ज्यादा गिरावट PSU बैंक इंडेक्स में दर्ज की गई, पंजाब नेशनल बैंक में 11000 करोड़ रुपए के घपले की खबर से बुधवार को पूरा PSU बैंक इंडेक्स धरासायी हो गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर PSU बैंक इंडेक्स में 4.78 प्रतिशत की भारी गिरावट देखने को मिली। इसके बाद बैंक निफ्टी में भी 1.40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
शेयरों में भी सबसे ज्यादा गिरावट पंजाब नेशनल बैंक के शेयर में ही रही, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर पंजाब नेशनल बैंक का शेयर करीब 10 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 145.80 पर बंद हुआ। अन्य बैंक शेयरों में यश बैंक का शेयर 4.40 प्रतिशत, SBI का शेयर 4.06 प्रतिशत, एक्सिज बैंक का शेयर 3.35 प्रतिशत और ICICI बैंक का शेयर 2.29 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ।