नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को मेटल और बैंक शेयरों पर हावी हुई बिकवाली की वजह से एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 115.37 प्वाइंट की गिरावट के साथ 34501.27 के स्तर पर बंद हुआ है, इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 43.80 प्वाइंट घटकर 10570.55 पर बंद हुआ।
बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट पीएसयू बैंक, मेटल, फार्मा और फाइनेंशियल सर्विसेस इंडेक्स में देखने को मिली है, पीएसयू बैंक निफ्टी 1.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2743.90 पर बंद हुआ है। शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर 50 में से 37 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही है जबकि सेंसेक्स पर 30 में से 18 कंपनियों के शेयर घटकर बंद हुए हैं।
निफ्टी पर सबसे ज्याद घटने वाली कंपनियों में गेल, वेदांत, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, हिंडाल्को, ग्रासिम, टाटा स्टील, ओएनजीसी, इंफ्राटेल, आईसीआईसीआई बैंक और डॉ रेड्डी के शेयर रहे। हालांकि ज्यादातर कंपनियों में गिरावट के बावजूद कई ऐसी भी कंपनियां रही जिनके शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाली कंपनियों में भारती एयरटेल, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड और एचसीएल टेक के शेयर रहे।