नई दिल्ली। कमजोर विदेशी संकेतों की वजह से आज स्टॉक मार्केट में गिरावट देखने को मिली है। बाजार आज 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है। बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक की गिरावट के साथ 39922 के स्तर पर और निफ्टी 160 अंक की गिरावट के साथ 11730 के स्तर पर बंद हुआ है। बाजार में आज चौतरफा गिरावट देखने को मिली है। आज सबसे ज्यादा नुकसान में बैंकिग सेक्टर रहा।
क्यों आई शेयर बाजार में गिरावट
बाजार में आज की गिरावट विदेशी संकेतों की वजह से देखने को मिल रही है। अमेरिका में राहत पैकेज में देरी के साथ यूरोप और अमेरिका में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़त से निवेशकों में चिंता देखने को मिली है। अक्टूबर के पहले 3 हफ्तों में भारतीय बाजारों में बढ़त का रुख देखने को मिला था। अब कमजोर संकेतों को देखते हुए निवेशक अपना मुनाफा निकाल रहे हैं।
कैसा रहा विदेशी बाजारों में कारोबार
घरेलू बाजार के बंद होते वक्त यूरोपियन बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिली है। जर्मनी के बाजारों में 2.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई थी। वहीं यूके और फ्रांस के बाजार 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ एशिया के बाजारों में आज मिले जुले संकेत देखने को मिले हैं। जापान का निक्केई आज 0.29 फीसदी और हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट आज करीब आधा फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।
कैसा रहा घरेलू बाजार में कारोबार
आज के कारोबार में एनएसई पर सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स 2.17 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है, वहीं रियल्टी सेक्टर इंडेक्स में 2.03 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। फार्मा सेक्टर में 1.62 फीसदी, मेटल सेक्टर में 1.45 फीसदी और आईटी सेक्टर में 1.01 फीसदी की गिरावट रही है। वहीं निफ्टी में शामिल 41 स्टॉक आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक्स में एचडीएफसी (3.5 फीसदी), इंडसइंड बैंक (3.18 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.16 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (3.13 फीसदी) शामिल रहे।