नई दिल्ली: दिग्गज शेयरों में बिकवाली की वजह से मंगलवार के कारोबार में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। हालांकि निचले स्तरों पर खरीद की वजह से प्रमुख इंडेक्स काफी हद तक अपना नुकसान कम करने में सफल रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स 190 अंक की गिरावट के साथ 31371 पर और निफ्टी 43 अंक की गिरावट के साथ 9197 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में निचले स्तरों पर खरीद की वजह से एक सीमा तक रिकवरी भी दिखी। सेंसेक्स आज अपने निचले स्तरों से 526 अंक बढ़कर बंद हुआ है। इंडेक्स की गिरावट में अहम योगदा दिग्गज शेयरों का रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज 5.74 फीसदी, एचयूएल 1.85 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 20 स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुए हैं। जिसमें से 6 स्टॉक में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। हालांकि मार्केट कैप के लिहाज से सबसे बड़ी कंपनी रिलांयस में तेज गिरावट की वजह से इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ।
वहीं दूसरी तरफ पूरे बाजार में सबसे ज्यादा नुकसान एनर्जी सेक्टर इंडेक्स में दर्ज हुआ। RIL में गिरावट से सेक्टर इंडेक्स करीब 2 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं फार्मा सेक्टर इंडेक्स 0.65 फीसदी और बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। दूसरी तरफ मेटल सेक्टर इंडेक्स में 1.16 फीसदी, एफएमसीजी सेक्टर इंडेक्स 0.71 फीसदी और आईटी सेक्टर इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।